स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ का ईयर बन गए हैं। ये अवॉर्ड जीतने वाले सूर्यकुमार यादव पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अवॉर्ड की घोषणा की। सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के सैम करन, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को पीछे छोड़ते हुए अवॉर्ड जीता।
सूर्यकुमार ने 2022 में टी-20 में बनाए सबसे ज्यादा रन
सूर्यकुमार यादव ने 2022 में इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 31 मैचों में 1 हजार 164 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा। सूर्यकुमार ने 2 शतक ठोके और 9 फिफ्टी लगाई। सूर्यकुमार इस साल टी-20 इंटरनेशनल में 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। रिजवान ने 2021 में 26 पारियों में 1 हजार 326 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने 2022 में टी-20 में 68 छक्के जड़े थे जो सबसे ज्यादा हैं।
पिछले साल सूर्यकुमार ने मचाया था धमाल
साल 2022 सूर्यकुमार यादव के लिए शानदार गुजरा। सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल अपने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। वे दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज बने। सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया। सूर्यकुमार यादव ने इस साल 16 वनडे खेले और उन्होंने 384 रन बनाए। वहीं 42 टी-20 में 778 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने टी-20 में 2 शतक और 12 फिफ्टी लगाई। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। वे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में दूसरे नंबर पर रहे।
टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्या का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने 189.9 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जो सबसे ज्यादा था। सूर्यकुमार ने वर्ल्ड कप में 239 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर रहे थे। सूर्यकुमार ने 3 हाफ सेंचुरी लगाई थी। विराट कोहली 296 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे थे।
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव के 908 रेटिंग पॉइंट्स हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं, उनके 836 रेटिंग पॉइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर 788 रेटिंग पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 778 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम पांचवें नंबर पर हैं, उनके 748 रेटिंग पॉइंट्स हैं।