स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। इस मैच में बारिश ने खलल डाला। इसके बाद मैच को 16 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश को 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। बांग्लादेश 7 ओवर में 66 रन बना चुका था। उसे 54 गेंदों में 85 रनों की जरूरत थी लेकिन फिर बांग्लादेश 145 रन ही बना सका और भारत ने 5 रनों से मैच जीत लिया। विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे।
India go on top of the Group 2 table with three wins ????#T20WorldCup Standings ???? https://t.co/cjmWWRz68E pic.twitter.com/D7pFFGhHud
— ICC (@ICC) November 2, 2022
भारत ने बनाए 184 रन
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में पहली बार टॉस हारे हैं। दोनों टीमों ने टीम में एक-एक बदलाव किया। भारत ने दीपक हूडा की जगह अक्षर पटेल और बांग्लादेश ने सौम्या सरकार की जगह शरीफुल इस्लाम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। भारत को पहला झटका चौथे ओवर में लगा। हसन महमूद जिन्होंने तीसरे ओवर में रोहित शर्मा का कैच छोड़ा था, अगले ही यानी चौथे ओवर में उन्होंने यासिर अली के हाथ कैच आउट करा दिया। केएल राहुल ने 32 बॉल में 50 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को शाकिब अल हसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। सूर्या ने 30 रन बनाए। उन्होंने 16 गेंद की पारी में चार चौके लगाए। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या 16वें ओवर की पहली बॉल में आउट हो गए। अक्षर पटेल का बल्ला नहीं चला। वे 6 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। फिर कोहली के गलत कॉल के चलते दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए। 20 ओवर में टीम इंडिया ने 6 विकेट 184 रन बनाए।
विराट का शानदार प्रदर्शन जारी
Virat Kohli continues to fire ????
His match-winning knock against Bangladesh earns him the @aramco POTM ???? pic.twitter.com/x90507qdWD
— ICC (@ICC) November 2, 2022
कोहली का विराट प्रदर्शन जारी है। उन्होंने वर्ल्ड कप की तीसरी फिफ्टी लगाई। वहीं, विराट टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है। जिन्होंने 31 मैच में 1016 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर-1
टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया। सूर्यकुमार यादव के 863 रेटिंग पॉइंट्स हैं और वो पहले नंबर पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 842 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे तीसरे नंबर पर हैं।
???????????? ???????????????? ????
Suryakumar Yadav is the new No.1 Men's T20I batter ????
More ???? https://t.co/DBmrAmzBYB#T20WorldCup | @MRFWorldwide pic.twitter.com/MUAgXYJFfY
— ICC (@ICC) November 2, 2022
Say hello to the ICC Men's No. 1⃣ T20I Batter! ???? ????
Congratulations, @surya_14kumar. ???? ????#TeamIndia pic.twitter.com/vKLbeaQCft
— BCCI (@BCCI) November 2, 2022