टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल 4 से 30 जून तक, 10 शहरों में 55 मैच होंगे; क्रिकेट इतिहास में पहली बार अमेरिका को भी मेजबानी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल 4 से 30 जून तक, 10 शहरों में 55 मैच होंगे; क्रिकेट इतिहास में पहली बार अमेरिका को भी मेजबानी

स्पोर्ट्स डेस्क. साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों को लेकर ऐलान कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 4 से 30 जून तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 27 दिनों में कुल 55 मैच होंगे। वहीं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 20 टीमें इस इवेंट में खेलते हुए नजर आएंगी। आईसीसी पहली बार 147 साल के क्रिकेट इतिहास में अपने किसी ग्लोबल इवेंट का आयोजन अमेरिका में करने जा रहा है।



अमेरिका के तीन शहरों को इंटरनेशनल स्टेटस मिलना बाकी



अमेरिका के 4 शहरों फ्लोरिडा, मोरिसविले, डालास और न्यू यॉर्क को फिलहाल शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें केवल फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल स्टेडियम को ही इंटरनेशनल स्टेटस मिला है। यहीं अगस्त में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टी-20 मैच भी खेले जाएंगे। बाकी 3 शहरों को इंटननेशनल स्टेटस मिलना बाकी है। ICC गाइडलाइन के अनुसार, वर्ल्ड कप होस्टिंग के लिए इंटरनेशनल स्टेटस मिलना जरूरी है।



मोरिसविले (चर्च स्ट्रीट पार्क) और डालास (ग्रैंड पीयर स्टेडियम) में फिलहाल मेजर लीग टी-20 टू्र्नामेंट के मैच खेले जा रहे हैं, जबकि न्यूयॉर्क (वैन कोर्टलैंट पार्क इन द ब्रॉन्क्स) में फ्रेंचाइजी या इंटरनेशनल किसी भी लेवल का कोई मैच आयोजित नहीं हुआ। अमेरिकी शहरों में टूर्नामेंट के कुछ मैचों के साथ ज्यादातर वॉर्म-अप मुकाबले होंगे। वहीं वेस्टइंडीज में वॉर्म-अप मैच कम और मुख्य मुकाबले ज्यादा होंगे।



ये भी पढ़ें...



टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट से जीता पहला वनडे, ईशान किशन, कुलदीप यादव और जडेजा रहे जीत के हीरो



टूर्नामेंट में खेलेंगी 20 टीमें, अब तक 15 टीमों ने किया क्वालिफाई



2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। होम टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज समेत पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में टॉप-8 पोजिशन पर रहीं टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने टी-20 रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई किया। वहीं इसी सप्ताह आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी (PNG) ने रीजनल क्वालिफायर्स के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई।



आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने यूरोप रीजन क्वालिफायर्स में टॉप कर जगह बनाई, जबकि PNG ने एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर्स में टॉप किया। टूर्नामेंट में 5 टीमें और क्वालिफाई करेंगी। इनमें अमेरिकन क्वालिफायर से एक, अफ्रीका से 2 और एशिया रीजन से 2 और टीमें आएंगी।


ICC will organize in America for the first time 20 teams will play for the first time Cricket News West Indies and America will host T20 World Cup date announced आईसीसी पहली बार अमेरिका में करेगा आयोजन क्रिकेट न्यूज पहली बार खेलंगी 20 टीमें वेस्टइंडीज और अमेरिका करेगा मेजबानी टी20 वर्ल्ड कप की तारीख घोषित