दुबई. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मैच हुआ। इस मैच में कोहली एंड कंपनी की शर्मनाक हार हुई। न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। 50 रन के अंदर न्यूजीलैंड ने भारत के चार बैट्समैन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। टीम ने 20 ओवर में 111 रन का टारगेट खड़ा किया। जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने तेज शुरूआत की। हालांकि, 24 रन के स्कोर पर बुमराह (Bumrah) ने गुप्टिल को आउट कर दिया। लेकिन डैरेल मिचेल और विलियमसन ने टीम को तगड़ी शुरूआत दी। डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। वहीं, कप्तान केन विलियमसन 31 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल
न्यूजीलैंड की टीम ने 14.3 ओवर में जीत हासिल की। इस हार के साथ ही इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम है। पाकिस्तान से हारने के बाद दोनों टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। इंडियन टीम ने इस मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया। टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 110 रन ही बना सकी। राहुल 18 रन, ईशान 4 रन, रोहित 14 रन, कोहली 9 रन, पंत 12 रन, हार्दिक 23 रन, शार्दुल शून्य ही बना सके। जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लेकिन बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल सका।
Things are getting pretty interesting ?
Which two sides will qualify from Group 2? ?#T20WorldCup pic.twitter.com/2NSTjsYjoZ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 31, 2021
भारत को मिली दूसरी सफलता
बुमराह ने 49 के स्कोर पर मिचेल को आउट किया।
इंडिया हार के करीब
इंडियन टीम हार के करीब पहुंचती जा रही है। न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में 83 रन बना लिए है। मिचेल और कप्तान विलियमसन क्रीज पर खेल रहे हैं।
जडेजा के ओवर में 14 रन
छठा ओवर जडेजा ने फेंका। जडेजा ने इस ओवर में 14 रन दिए। उनके ओवर में डेरिल मिचेल ने एक छक्का और दो चौके लगाए। न्यूजीलैंड की टीम ने 8 ओवर में 64 रन बना लिए है।
20 रन बनाकर गुप्टिल आउट
न्यूजीलैंड की टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। टीम के ओपनर मार्टिन गुप्टिल 17 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। चार ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है।
इंडिया का बेहद खराब प्रदर्शन
इंडियन बैट्समैन ने इस मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया। टीम 20 ओवर में टीम सात विकेट गंवाकर 110 रन बना सकी। राहुल 18 रन, ईशान 4 रन, रोहित 14 रन, कोहली 9 रन, पंत 12 रन, हार्दिक 23 रन, शार्दुल शून्य ही बना सके। जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, ईश सोढ़ी को दो विकेट मिला। साउदी और मिल्ने ने एक-एक विकेट लिया।
India end up with a score of 110/7.
Will it prove to be enough? #T20WorldCup | #INDvNZ | https://t.co/dJpWyk0E0j pic.twitter.com/p9u8AnfEwq
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 31, 2021
इंडिया का खराब प्रदर्शन
94 रन के स्कोर पर हार्दिक पाड्या भी आउट हो गए। पांड्या ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बोल्ट की गेंद पर गुप्टिल ने उनका कैच लपक लिया। पांड्या ने 24 गेंद पर 23 रन बनाए। शार्दूल ठाकुर और जडेजा क्रीज पर खेल रहे हैं।
भारत का स्कोर- 86/5
17 ओवरों के बाद भारत ने चार विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। हार्दिक पंड्या 21 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
14 ओवर में 70-5
70 रन के कुल स्कोर पर टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा। 15वें ओवर में कीवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड किया। वे 19 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। मिल्ने ने यह गेंद 144 की स्पीड से डाली थी। क्रीज पर जडेजा और हार्दिक खेल रहे हैं।
कप्तान कोहली आउट
इंडियन टीम की पारी लड़खड़ा गई है। कप्तान कोहली 9 रन के स्कोर पर आउट हो गए। ईश सोढ़ी ने कोहली का विकेट चटकाया। कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पाड्या क्रीज पर आए है।
भारत को तीसरा झटका लगा
40 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। हिटमैन रोहित शर्मा 14 रन के स्कोर पर आउट हुए। क्रीज पर विराट कोहली और विकेटकीपर पंत खेल रहे हैं। 8 ओवर में भारत स्कोर 41-3 है।
भारत का दूसरा विकेट गिरा
35 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है। टीम साउदी ने ओपनर बैट्समैन राहुल को 18 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। 6 ओवर में भारत का स्कोर 36-2 है। विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर है।
भारत का पहला विकेट गिरा
11 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। टीम के ओपनर ईशान किशन 4 रन के स्कोर पर बोल्ट के शिकार बने। 3 ओवर में भारत ने 12 रन बना लिए है। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर है।
एक बार फिर टॉस हारे कोहली
विराट ने 46 टी-20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और 29 में उन्होंने टॉस गंवाए हैं। ओवरऑल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर विराट ने 207 मैचों में कप्तानी की है और इसमें से 121 मैचों में वे टॉस हार चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने
? Team News ?
2⃣ changes for #TeamIndia as Ishan Kishan & Shardul Thakur are named in the team. #T20WorldCup #INDvNZ
Follow the match ▶️ https://t.co/ZXELFVZhDp
Here's our Playing XI ? pic.twitter.com/6xDKILf9lr
— BCCI (@BCCI) October 31, 2021