इंदौर में पहले ही दिन ढाई घंटे में ढेर हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के भी 4 विकेट गिरे, कंगारुओं को 47 रन की बढ़त; पिच पर उठे सवाल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में पहले ही दिन ढाई घंटे में ढेर हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के भी 4 विकेट गिरे, कंगारुओं को 47 रन की बढ़त; पिच पर उठे सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे। टीम इंडिया के 10 और ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे। भारत 33.2 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 54 ओवर में 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 47 रन की बढ़त मिली है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद होलकर स्टेडियम की पिच पर सवाल उठने लगे हैं। ऑस्ट्रेलियाई एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंदौर की पिच को टेस्ट लायक नहीं है। भारतीय एक्सपर्ट्स ने जवाब दिया कि यहां ऐसा ही चलता है।




— BCCI (@BCCI) March 1, 2023



109 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया



टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। छठवें ओवर की आखिरी गेंद पर ओपनर रोहित शर्मा पैवेलियन लौट गए। केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने 22 रन बनाए। टीम इंडिया 33.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। भारत के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। भारत ने 33.2 ओवर में 109 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के कुहनेमन ने 5 विकेट चटकाए। नाथन लायन ने 3 विकेट लिए।



पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 47 रन की बढ़त




— BCCI (@BCCI) March 1, 2023




— BCCI (@BCCI) March 1, 2023



ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 54 ओवर में 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास 47 रन की बढ़त है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीयों के मुकाबले बेहतर बल्लेबाजी की। ख्वाजा ने 60 रन बनाए। लबुशेन 31 और स्मिथ 26 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के चारों विकेट रविंद्र जडेजा ने चटकाए।



पिच पर उठे सवाल



तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन 14 विकेट गिरने के बाद इंदौर की पिच विवादों में आ गई। पिच पर 4.8 डिग्री टर्न देखा गया जबकि नागपुर में 2.5 टर्न था। ऑस्ट्रेलियाई एक्सपर्ट्स ने इंदौर की पिच को खराब बताया। वहीं भारतीय एक्सपर्ट्स का कहना था कि आजकल स्पिन फ्रेंडली पिच बनाने का दौर है। आगे भी ऐसा ही चलता रहेगा। सभी टीम होम एडवांटेज लेती है, लेकिन भारत कुछ ज्यादा ही लेने की कोशिश करता है। ट्विटर पर भी फैंस ने पिच को लेकर मजेदार ट्वीट किए।




— भाई साहब (@Bhai_saheb) March 1, 2023


Indore Test इंदौर टेस्ट India-Australia 3rd Test भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट India-Australia 3rd Test indore Team India all out questions about pitch भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट इंदौर टीम इंडिया ऑलआउट पिच पर उठे सवाल