NEW DELHI. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में आज (18 फरवरी) बड़ा विवाद हो गया है। विवाद की वजह, विराट कोहली के एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए जाने को लेकर हो रहा है। कोहली के एलबीडब्ल्यू से उनके फैंस के साथ खुद कोहली और पूरा टीम इंडिया मैनेजमेंट निराश दिखाई दे रहा है। फैंस ने तो यहां तक कह दिया- थर्ड अंपायर ने चीटिंग की है।
कोहली के एलबीडब्ल्यू से टीम मैनेजमेंट भी नाराज
भारत की पारी के 50वें ओवर में जब मैथ्यू कुन्हैनमैन ने विराट कोहली को गेंद फेंकी, गेंद सीधे पैड पर जा लगी और अंपायर ने एलबीडब्ल्यू दे दिया, लेकिन बाद में विराट कोहली ने इसका रिव्यू लिया। रिव्यू में भी विकेट पर कोई साफ चीज़ पता नहीं लग रही थी, लेकिन अंपायर्स कॉल की वजह से विराट कोहली को आउट करार दिया गया। जब थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को आउट दिया, तब वे नाराज हुए और आपत्ति जताते हुए पवेलियन की ओर लौट गए। ड्रेसिंग रूम में बैठा टीम इंडिया का मैनेजमेंट भी इस फैसले से खुश नहीं था, कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश नज़र आए।
विराट ने बनाए 44 रन
टीम इंडिया जब संकट में थी, तब विराट कोहली पर ही पारी का जिम्मा आ गया था और वे संभलकर खेल रहे थे और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ा रहे थे। अपनी इस पारी में विराट कोहली ने 84 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार बाउंड्री लगाईं।