स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली है। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज होगा। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
Here's the #TeamIndia squad for the ICC Men's Cricket World Cup 2023 ????#CWC23 pic.twitter.com/EX7Njg2Tcv
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
ये खबर भी पढे़ं...
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
एशिया कप के लिए घोषित 18 में से ही चुने 15 खिलाड़ी
एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई थी। इसमें से ही वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ी चुने गए हैं। एशिया कप की टीम में शामिल तिलक वर्मा, संजू सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा को वर्ल्ड कप स्कवॉड में जगह नहीं मिली।
केएल राहुल को मिल ही गई जगह
चोट और फिटनेस की वजह से केएल राहुल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने पर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन उन्हें आखिरकार टीम में जगह मिल ही गई। उनके अलावा टीम में ईशान किशन बतौर विकेटकीपर शामिल हैं।
ये खबर भी पढे़ं...