/sootr/media/post_banners/2d184df7d5acadd07099c10b7fa18ffa82767946adffd18fc079d5951b65ec48.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। दौरा 18 अगस्त से शुरू हो होगा। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आयरलैंड दौरे पर टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। चोट के कारण बुमराह करीब एक साल से टीम से बाहर थे।
बुमराह की फॉर्म पर होगी सबकी नजर
जानकर बताते हैं कि यह सीरीज भारतीय टीम के लिए इसलिए अहम है, क्योंकि इससे जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अगले महीने एशिया कप और उसके बाद अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में बुमराह की फॉर्म के साथ वापसी होती है तो टीम की और दम बढ़ेगी।
टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी। टीम कैरेबियाई दौरे से सीधे आयरलैंड के लिए रवाना होगी। टीम पहला टी-20 मैच 18 अगस्त को, दूसरा 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा।
रोहित, कोहली, पंड्या समेत सभी सीनियर्स को आराम, आईपीएल स्टार्स को मौका
टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे लगभग सभी सीनियर्स को आराम दिया है, जबकि तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे आईपीएल स्टार्स को टीम में अवसर दिया गया है। इन सभी ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था।
एक साल बाद टीम में बुमराह की वापसी
जसप्रीत बुमराह करीब एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। वे पीठ की चोट के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे। बुमराह ने न्यूजीलैंड में अपनी बैक सर्जरी भी कराई थी। बुमराह ने आखिरी मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। बुमराह बेंगलुरु के एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। वे सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह बैक इंजरी की वजह से पिछले साल टी-20 एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
आयरलैंड दौरे के लिए घोषित टीम इंडिया
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।