टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे मैच में 168 रनों से हराया, T-20 में भारत की सबसे बड़ी जीत; गिल और पांड्या रहे हीरो

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे मैच में 168 रनों से हराया, T-20 में भारत की सबसे बड़ी जीत; गिल और पांड्या रहे हीरो

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत की ये टी-20 में सबसे बड़ी जीत है। वहीं न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 235 रनों का टारगेट दिया था और कीवी टीम सिर्फ 66 रनों पर ढेर हो गई।







— BCCI (@BCCI) February 1, 2023





भारत की सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार





टी-20 में भारत की रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। वहीं न्यूजीलैंड की रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार है। भारत ने आयरलैंड को 2018 में 143 रनों से शिकस्त दी थी। वहीं न्यूजीलैंड 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 103 रनों से हारा था।







— BCCI (@BCCI) February 1, 2023





हार्दिक पांड्या ने चटकाए 4 विकेट







— BCCI (@BCCI) February 1, 2023





235 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम कभी मुकाबले में नजर ही नहीं आई। 4.3 ओवर में सिर्फ 21 रनों पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पैवेलियन लौट गई थी। 12.1 ओवर में 66 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई। कीवी टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। मिचेल ने 35 और सेंटनर ने 13 रनों की पारी खेली। भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके। अर्शदीप, उमरान और शिवम मावी को 2-2 विकेट मिले।





शुभमन गिल ने लगाया शतक







— BCCI (@BCCI) February 1, 2023





भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए। भारत ने ईशान किशन का विकेट जल्दी गंवा दिया। वे 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने टीम को 87 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। अच्छी लय में दिख रहे राहुल त्रिपाठी 44 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन ने 63 गेंदों में 126 रनों की पारी खेली। गिल ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े। सूर्यकुमार यादव ने 24 और हार्दिक पांड्या ने 30 रन बनाए। न्यूजीलैंड के टिकनर, ब्रेसवेल, सोढ़ी और मिचेल को 1-1 विकेट मिला।





ये खबर भी पढ़िए..





ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल, पहला टेस्ट नहीं खेल पाऐंगे, ऑस्ट्रेलियन स्पीड ब्रिगेड को झटका





शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड





शुभमन गिल ने टी-20 में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गिल भारत के लिए टी-20 के टॉप स्कोरर बने। विराट कोहली ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी। गिल ने 126 रनों की पारी खेलकर विराट को पीछे छोड़ दिया। शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 103 रनों की पार्टनरशिप की। शुभमन गिल मैन ऑफ द मैच और हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द सीरीज रहे।



India beat New Zealand India won the third T20 beat New Zealand by 168 runs India won the T20 series 2–1 भारत ने तीसरा टी-20 जीता न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज