स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने विराट कोहली के शतक के दम पर साल 2023 का पहला वनडे जीत लिया। भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने 374 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया था और श्रीलंका 8 विकेट पर 306 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शतकवीर विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे।
That's that from the 1st ODI.#TeamIndia win by 67 runs and take a 1-0 lead in the series.
Scorecard - https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/KVRiLOf2uf
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
8 विकेट पर 306 रन ही बना सकी श्रीलंका
टीम इंडिया ने 374 रनों का विशाल टारगेट सेट किया था। श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। श्रीलंका ने 19 रन पर पहला विकेट गंवाया। 23 रन पर दूसरा और 64 रन पर तीसरा विकेट गिरा। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली लेकिन वो श्रीलंका को जीत नहीं दिला सके। दसुन शनाका ने 9वें विकेट रजिथा के साथ 100 रनों की पार्टनरशिप की।
विराट कोहली का 45वां वनडे शतक
भारत की जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने 45वां वनडे शतक बनाया। कोहली ने 4 साल बाद घर में शतक जड़ा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 47वीं फिफ्टी लगाई। शुभमन गिल ने भी 70 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाए। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए। श्रीलंका के रजिथा ने 3 विकेट चटकाए।
रोहित-गिल ने की 143 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहतरीन रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत को शतक में बदलने से चूक गए। वे 83 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रोहित ने 83 और शुभमन गिल ने 70 रन बनाए। रोहित 27वीं बार 100 प्लस की ओपनिंग पार्टनरशिप में भागीदार रहे। उन्होंने 18 बार शिखर धवन, 5 बार केएल राहुल और 3 बार अजिंक्य रहाणे के साथ ओपनिंग पार्टनरशिप की है।
ये खबर भी पढ़िए..
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 87 गेंदों में बनाए 113 रन, वनडे करियर की 45वीं सेंचुरी लगाई
उमरान मलिक ने झटके 3 विकेट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। शमी, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट झटका।