स्पोर्ट्स डेस्क. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1 बन गई है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर खिसक गई है। टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने में सफलता हासिल थी। ऑस्ट्रेलिया को इंडिया ने 2-1 से हराया था। टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है।
टीम इंडिया की रेटिंग 121
टीम इंडिया को 25 मैचों में 3031 पॉइंट्स मिले हैं। भारत की रेटिंग 121 है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 23 मैचों में 2679 पॉइंट्स मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 116 है। आपको बता दें कि आईसीसी की एनुअल रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 122 अंकों के साथ टॉप पर था। टीम इंडिया 119 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर था। आईसीसी ने नया अपडेट मई 2020 के बाद टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए किया था।
7 जून से खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। ये मुकाबला इंग्लैंड में ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने इस फाइनल के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है। वहीं इससे पहले टीम इंडिया के 3 बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बीसीसीआई ने अभी किसी के नामों का ऐला नहीं किया है।
WTC 2023 फाइनल के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
WTC 2023 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू रेनशॉ।
नंबर-1 बनने पर जय शाह ने टीम इंडिया को दी बधाई
Congratulations to #TeamIndia ???????? for becoming the No. 1 Test team in the world. The top spot reflects India’s commitment to Test cricket and the consistent performances both home and away. India are also the No. 1 T20I side. @BCCI
— Jay Shah (@JayShah) May 2, 2023
टेस्ट में नंबर-1 बनने पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके टीम इंडिया को बधाई दी है। जय शाह ने लिखा कि टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पोजिशन पर पहुंचने के लिए बधाई। टॉप पर पहुंचने से इस बात का पता चलता है कि टेस्ट क्रिकेट के प्रति हमारा कमिटमेंट कैसा है। इससे यह भी पता चलता है कि हमने घर और विदेशी धरती दोनों जगह अच्छा परफॉर्मेंस किया है। इसके अलावा टीम इंडिया टी-20 में भी नंबर एक टीम है।