SPORTS DESK.डोमिनिका टेस्ट मैच में पहले ही दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 150 रन पर रोक दिया। पहले दिन स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लेकर विंडीज टीम को अपनी आंधी में उड़ा दिया। उन्होंने टेस्ट करियर में 33वीं बार 5 विकेट लिए, जिसके चलते विंडीज टीम 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पारी में सबसे ज्यादा 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों में अश्विन ने जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा। अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 700 विकेट पूरे किए।
ईशान किशन और यशस्वी का टेस्ट में डेब्यू
टीम इंडिया में ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला। विराट कोहली ने दोनों को टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम के लिए एलिक अथानाजे ने टेस्ट डेब्यू किया। डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई, इस सेशन में वेस्टइंडीज ने 68 रन पर चार विकेट गंवा दिए। पहली पारी में एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए, उन्होंने एक छक्का भी लगाया। वहीं कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 20 रन बनाए। दोनों के अलावा कोई भी प्लेयर 20 रन आंकड़ा भी नहीं छू सका। इस पहली पारी में अश्विन ने 60 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को भी 1-1 विकेट मिला।
अश्विन के साथ रोहित-यशस्वी का शानदार प्रदर्शन
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में बगैर नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 30 और ओपनर यशस्वी जायसवाल 40 रन पर नाबाद लौटे। विराट के साथ ओपनिंग में शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभालते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में बगैर विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं, टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (30) और यशस्वी जायसवाल (40) नाबाद हैं, दूसरे दिन दोनों प्लेयर ही खेल की शुरुआत करेंगे, टीम इंडिया पहली पारी में अब सिर्फ 70 रन पीछे ही है।
अश्विन के नाम अनोखा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लेकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, ऑफ स्पिनर अश्विन टेस्ट मैचों में पिता और बेटे दोनों को ही आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, दरअसल, अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल को क्लीन बोल्ड किया था, तेजनारायण के पिता वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं, अश्विन ने शिवनारायण को भी 4 बार आउट किया है। इस तरह ऑफ स्पिनर अश्विन किसी विपक्षी टीम के पिता और बेटे दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने अश्विन
अश्विन के नाम दुसरा ऐतिहासिक रिकॉर्ड यह रहा कि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 95वीं बार किसी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया, उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, साथ ही अपने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे करते हुए तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर हैं, जिन्होंने 956 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह के नाम 711 विकेट हैं।
वेस्टइंडीज की जमीन पर भारतीय टीम का दबदबा
वेस्टइंडीज की जमीन पर खेली गई पिछली चार टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार अपने घर में टीम इंडिया के खिलाफ 2002 में टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद से भारत का पूरी तरह दबदबा रहा है। वेस्टइंडीज अपने घर में 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है।
टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
- भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट