BHOPAL. बीसीसीआई जुलाई-अगस्त में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर 3 की जगह पांच टी-20 मैच खेलने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी। दूसरी तरफ खबर ये भी है कि टेस्ट चैंपियनशिप और वेस्टइंडीज दौरे के बीच की विंडो में भारतीय टीम एक और होम सीरीज खेल सकती है। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7-12 जून के बीच खेला जाना है।
वेस्टइंटीज दौरे पर होंगे 10 मैच
हाल ही में दुबई में आईसीसी की मीटिंग हुई थी। कहा जा रहा है कि इसी मीटिंग में 2 एक्स्ट्रा टी-20 मैच खेलने पर दोनों बोर्ड राजी हुए हैं। पहले से तय शेड्यूल के अनुसार जुलाई-अगस्त में भारत-वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाने थे, लेकिन अब 3 की जगह 5 टी-20 मैच होंगे। इस दौरे के लिए वेन्यू और तारीख का ऐलान होना अभी बाकी है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद एक और होम सीरीज!
हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई। मेजबान भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली थी। ये फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा। अब कहा जा रहा है कि इस फाइनल के तुरंत बाद भारत, श्रीलंका या अफगानिस्तान के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल सकता है। इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी।
ये खबर भी पढ़िए..
अगले 2 महीने रहेगी आईपीएल की धूम
31 मार्च से आईपीएल-16 का आगाज हो जाएगा। 52 दिन तक चलने वाले इस महासमर में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले 12 वेन्यू पर खेले जाएंगे। जबकि 18 दिन डबल हैडर मुकाबले होंगे। क्रिकेट की दुनिया के सारे सितारे अपनी-अपनी टीम को खिताब जिताने के लिए जोर-आजमाइश करेंगे। बता दें कि सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब 5 बार मुंबई इंडियंस ने जीता है। दूसरे नंबर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 4 बार खिताब अपने नाम किया है। पिछली बार आईपीएल का खिताब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने जीता था।