विराट खबर: T-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं कोहली, रोहित के कयास

author-image
एडिट
New Update
विराट खबर: T-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं कोहली, रोहित के कयास

नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड की बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली T-20 वर्ल्ड कप के बाद कैप्टेंसी की कमान छोड़ सकते हैं। उनके बाद रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ने बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों के हवाले से कहा कि वर्ल्ड कप के बाद कोहली कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे।

वर्ल्ड टी-20 के बाद मिल सकते हैं कप्तान

विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान हैं, जो कई मामलों में सफल हैं, लेकिन अब 34 वर्षीय रोहित शर्मा के साथ वह अब अपनी जिम्मेदारियों को बांट सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप इस साल ही अक्टूबर-नवंबर में होना है। इसके बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है।

कोहली की बल्लेबाजी पर दिख रहा दबाव

विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कप्तानी का दबाव पड़ रहा है। विराट का भी यही मानना है कि उनकी बल्लेबाजी को ज्यादा समय देने की जरुरत है। वैसे भी 2022 और 2023 के बीच भारत दो वर्ल्ड कप (वनडे और टी-20) खेलने हैं, ऐसे में यह और भी जरूरी हो जाता है।

रोहित की कप्तानी में भारत ज्यादा कामयाब

इंटरनेशनल लेवल में वनडे और टी-20 में रोहित की कप्तानी में भारत को ज्यादा सफलता मिली। रोहित की कप्तानी में वनडे में सफलता 80% है, जबकि विराट की कप्तानी में टीम 70.43% मैच जीतने में कामयाब हुई। विराट ने 95 वनडे में कप्तानी की। इसमें टीम इंडिया ने 65 मैच जीते और उसे 27 में हार मिली। वहीं, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 10 वनडे खेले। इसमें 8 मैच जीते और 2 में हार मिली।

वहीं, टी20 में रोहित की कप्तानी में टीम ने 78.94% मैच जीते। टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में 19 मैच खेले, 15 जीते और 4 में हार मिली। वहीं, टी-20 में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 60% मैच जीते। कोहली की कप्तानी में 45 टी-20 मैच खेले, 27 मैच जीते और 14 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।

virat kohli rohit sharma द सूत्र The Sootr team india captain virat will change rohit can take captaincy india team भारतीय टीम का कैप्ट