टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे आज शाम 7 बजे से

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे आज शाम 7 बजे से

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (29 जुलाई) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। यहां बता दें, भारत ने पहले वनडे में पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। जिसके उसके हौसले काफी बुलंद हैं। अब यदि रोहित की टीम इस मुकाबले को अपने नाम करती है तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी। यानी सीरीज टीम इंडिया के नाम हो जाएगी।



टीम इंडिया जीती तो बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड



भारतीय टीम यदि दूसरा वनडे मैच जीतती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीत होगी। भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 12 वनडे सीरीज में जीत हासिल कर चुका है, जो किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। अब भारत के पास इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को और दुरुस्त करने का मौका है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ मई 2006 में वनडे सीरीज जीती थी।



ये भी पढ़ें...



टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट से जीता पहला वनडे, ईशान किशन, कुलदीप यादव और जडेजा रहे जीत के हीरो



एक टीम के खिलाफ लगातार वनडे सीरीज जीत




  • 12 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-2022*)


  • 11 पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996-2021)

  • 10 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999-2022)

  • 9 साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995-2018)

  • 9 भारत बनाम श्रीलंका (2007-2021)



  •  वर्ल्ड कप को देखते हुए सीरीज अहम



    अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ यह सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। भारत का लक्ष्य इस वर्ल्ड कप के लिए संतुलित कॉम्बिनेशन तैयार करने पर है। भारतीय बल्लेबाजों टर्न लेती पिचों पर स्पिनरों के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं, लेकिन अगर पहले वनडे जैसी परिस्थितियों में ऐसा करना पड़े तो यह टीम के लिए इतनी खराब परीक्षा भी नहीं होगी। वर्ल्ड कप के दौरान घरेलू मैदान पर इसी तरह की पिचों की उम्मीद की जा रही है।



    सूर्यकुमार को फॉर्म दोहराना जरूरी



    सूर्यकुमार यादव के लिए अपनी टी20 फॉर्म को 50 ओवर्स के क्रिकेट में दोहराना बेहद जरूरी होगा। गुरुवार (27 जुलाई) को उनके पास सुनहरा मौका था और वह अच्छी लय में भी दिख रहे थे, लेकिन गुडाकेश मोती की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने से उनकी पारी खत्म हो गई। सूर्यकुमार को समझना चाहिए कि अगर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल फिट होकर वापसी करते हैं तो वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में उनका जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।



    संजू-चहल मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह



    दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में शायद ही ज्यादा प्रयोग देखने को मिले। वैसे भारत के पास विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव के स्थान पर आजमाने का विकल्प मौजूद है। वहीं पहले वनडे में जिस तरह की टर्निंग पिच रही थी, उसे देखते हुए टीम मैनेजमेंट एक तेज गेंदबाज की जगह लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी शामिल करने पर विचार कर सकता है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 में अल्जारी जोसेफ की एंट्री हो सकती है।



    फिर स्पिनर्स का चल सकता है जादू



    जानकार बताते हैं, पहले केंसिंग्टन ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए पूरी तरह मुफीद मानी जाती थी, लेकिन अब परिस्थिति में काफी बदलाव आ चुका है। पहले वनडे मैच के दौरान यहां कि पिच स्पिनरों के लिए फायदेमंद दिखी। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की टर्न और उछाल लेती गेंदों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। हार्दिक पंड्या भी नई गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे, वहीं उमरान मलिक ने काफी गेंदें तेज रफ्तार से डालीं।



    भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान हो सकती हैं ग्राउंड कंडीशन



    दूसरे वनडे में शायद उसी पिच का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, लेकिन इसकी प्रकृति भी पहले वनडे जैसी ही हो सकती है। इसलिए भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती से दिक्कत नहीं होनी चाहिए। गुडाकेश मोती की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी और यानिक कारिया की लेग ब्रेक गेंदों को खेलना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।



    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन



    टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।



    वेस्टइंडीज : शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाज, यानिक कारिया, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।


    Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट समाचार India and West Indies 2nd ODI today match at Kensington Oval Bridgetown भारत और वेस्टइंडीज दूसरा वनडे आज ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में मैच