NAGPUR. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से महत्वपूर्ण इस सीरीज को लेकर दोनों टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसलिए दोनों ही टीम अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रही हैं। इस मैच के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) ने जो पिच तैयार करवाई थी। वह टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई। द्रविड़ ने इसकी जगह पास वाली पिच को टेस्ट के लिए तैयार करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के बाद वीसीए को आनन-फानन में कई बदलाव करने पड़ेंगे। साइट स्क्रीन की पोजीशनिंग में बदलाव करना पड़ रहा है। इसके अलावा मैच के लाइव टेलीकास्ट के लिए लगाए जा रहे कैमरे की जगह को भी बदला गया है।
टेस्ट सीरीज में टीम का फोकस क्षेत्ररक्षण पर अधिक रहेगा
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टेस्ट सीरीज में टीम का फोकस क्षेत्ररक्षण खासकर स्लिप में कैचिंग पर होगा। अतीत में स्लिप में भारत का क्षेत्ररक्षण चिंता का विषय रहा है। उन्होंने कहा कि टीम इसमें सुधार की कोशिश कर रही है। राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो में कहा, हर कोई फिट है और टेस्ट टीम को फिर साथ में देखकर अच्छा लग रहा है। हमने पिछले कुछ महीने में सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेला है। उन्होंने कहा, इनमें कुछ खिलाड़ी सफेद गेंद के प्रारूप से टेस्ट खेलने आए हैं और नेटपर उन्हें अतिरिक्त अभ्यास करते देखकर अच्छा लगा।
ये खबर भी पढ़ें...
लखनऊ में इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर की हुई थी छुट्टी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ (Lucknow) में खेला गया था। यहां के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर हुए इस मुकाबले में बल्लेबाज बमुश्किल रन बना पा रहे थे। हालत यह थी कि पूरे मैच में एक छक्का तक नहीं लग पाया था। यहां कीवी टीम 100 रन के टारगेट को भी लगभग डिफेंड करने की कगार पर पहुंच गई थी। इसलिए एकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर की छुट्टी कर दी गई है। इसके बाद IPL के लिए नए सिरे से पिच तैयार की गई थी। इस पिच को लेकर भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अपनी नाराजगी जताई थी। मैच के बाद उन्होंने कहा था, ईमानदारी से कहूं तो यह एक विकेट सदमा देने वाला था। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने थे।
पहले काली मिट्टी से बनी थी पिच, फिर हुआ बदलाव
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी पिच की जमकर आलोचना की थी। पिच क्यूरेटर ने इकाना स्टेडियम में काली मिट्टी की दो पिचें तैयार की थीं। लेकिन मैच से कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनसे लाल मिट्टी की पिच बनाने के लिए कहा था। ऐसे में समय बेहद कम था। इसके बावजूद पिच क्यूरेटर ने जल्दबाजी में लाल मिट्टी की पिच तैयार कर दी थी।