आगाज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका,स्टार खिलाड़ी एशिया कप के शुरुआती दो मैचों से हुआ बाहर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
आगाज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका,स्टार खिलाड़ी एशिया कप के शुरुआती दो मैचों से हुआ बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत को जिस बात की आशंका थी वहीं हुआ। चोट से वापसी करने वाले केएल राहुल एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे। टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार, 29 अगस्त को बताया कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप 2023 के पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को चिरप्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। भारत का अगला मैच 4 सितंबर को नेपाल से होगा।



बीसीसीआई ने द्रविड़ के हवाले से किया ट्वीट



बीसीसीआई ने चीफ कोच द्रविड़ के हवाले से ट्वीट किया- केएल राहुल वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं, लेकिन एशिया कप के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के भारत के पहले दो मैचों (पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ) के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। द्रविड़ ने बेंगलुरु के अलुर में भारत के ट्रेनिंग कैंप के अंतिम दिन के बाद यह बयान दिया। उन्होंने कहा- टीम इंडिया के साथ वह श्रीलंका नहीं जाएंगे। फिलहाल वह एनसीए में ही रहेंगे। हम 4 सितंबर (सितंबर) को फिर से मूल्यांकन करेंगे और अगर वह फिट हुए तो श्रीलंका पहुंचेंगे। वह पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसका मतलब है कि राहुल सुपर 4 चरण के लिए तभी उपलब्ध होंगे जब भारत क्वॉलिफाई कर लेगा। हालांकि ईशान किशन पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए तैयार हैं।



केएल राहुल के खेलने पर पहले से ही संदेह था



पहले कुछ मैचों के लिए राहुल की उपलब्धता पर हमेशा संदेह था। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पुष्टि की थी कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को चोट है। हालांकि यह उनकी पुरानी जांघ और पिंडली की चोट से संबंधित नहीं है।  राहुल ने एशिया कप के बाकी खिलाड़ियों के साथ अलूर में 6 दिवसीय फिटनेस और मेडिकल शिविर में भाग लिया, लेकिन उन्होंने यो-यो फिटनेस टेस्ट नहीं दिया।



आईपीएल लीग में हुए थे चोटिल



आईपीएल लीग मैच के दौरान पिंडली में लगी चोट के कारण राहुल काफी समय तक मैदान से दूर रहे। लंदन में उनकी सर्जरी हुई और तब से उन्होंने लंबा समय श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह के साथ बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बिताया है। बुमराह और अय्यर ने पूरी फिटनेस हासिल कर ली। इस बीच राहुल को दुर्भाग्य से एक नई चोट लग गई।


Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट न्यूज BCCI बीसीसीआई Asia Cup Cricket KL Rahul will not be able to play in two matches एशिया कप क्रिकेट केएल राहुल दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे