वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को ड्रॉ मैच से हुआ नुकसान, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पाकिस्तान से पिछाड़ा, जानें क्या है ये खेल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को ड्रॉ मैच से हुआ नुकसान, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पाकिस्तान से पिछाड़ा, जानें क्या है ये खेल

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के ड्रॉ होने से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट प्रतिशत में भारत पाकिस्तान से पिछड़ गया है और दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां बता दें, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। जिससे भारत को विंडजी से अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस मैच से दोनों को 4-4 अंक हासिल हुए। विडींज के खिलाफ पहला टेस्ट भारत ने एक पारी और 141 रन से जीता था, जिससे भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीतने में कामयाब रहा।



मुकाबला ड्रॉ होने के चलते रोहित शर्मा की टीम को दूसरे टेस्ट के लिए केवल चार अंक दिए गए और उसका प्रतिशत अंक घटकर 66.67 हो गया, जो पाकिस्तान के 100 प्रतिशत से कम है। ऐसे में पाकिस्तान अब नंबर-1 पर है।



पाक पहुंचा टॉप पर, भारत पिछड़ा



भारत ने डोमिनिका टेस्ट में जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के नए चक्र की शानदार शुरुआत की थी और वह 100 प्रतिशत अंकों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई थी। इसी बीच पाकिस्तान ने भी श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लिया, जिसके चलते उसने 100 प्रतिशत अंकों के साथ पॉइंट टेबल में भारत की बराबरी कर ली थी। अब पोर्ट स्पेन टेस्ट मैच ड्रॉ होने के चलते भारत के प्रतिशत अंकों में गिरावट आ गई।



WTC टेबल में ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर



WTC टेबल में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने अब तक 4 टेस्ट में से 2 में जीत हासिल की है और उसके 54.17 प्रतिशत अंक हैं। फिर इंग्लिश टीम का नंबर आता है जिसके 29.17 प्रतिशत प्वाइंट हैं। वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ मैच ड्रॉ होने के चलते चार अंक मिले हैं और वह 16.67 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, और साउथ अफ्रीका ने अब तक मैच नहीं खेला है।



WTC का तीसरा सीजन 2023 से 2025 तक



वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का तीसरा सीजन 2023 से 2025 तक चलेगा। इस दौरान टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलते हैं. वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य प्रतिशत अंक जोड़े जाएंगे। किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 पॉइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे। वैसे, पॉइंट्स टेबल में प्रतिशत अंकों के आधार पर ही प्राथमिक तौर पर रैंकिंग का निर्धारण होता है। इसलिए भारतीय टीम 16 अंक लेकर भी पाकिस्तान से पीछे है।



वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल (2023-2025)









 


टीम


 पॉइंट %


पॉइंट


 मैच जीते


 मैच हारे


मैच ड्रॉ





1


पाकिस्तान


100


12


1


0


0





2


भारत


66.67


16


1


0


1





3


ऑस्ट्रेलिया


54.17


26


2


1


1





4


इंग्लैंड


29.17


14


1


2


1





5


वेस्टइंडीज


16.67


4


0


1


1






वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका ने अब तक मैच नहीं खेला है। जबकि श्रीलंका ने पाक से एक टेस्ट हार चुका है।


Cricket News भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट ड्रॉ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत पिछड़ा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाक नंबर एक पर पहुंचा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 India-West Indies second test draw India backward in World Test Championship Pakistan reached number one in World Test Championship World Test Championship 2023-25 क्रिकेट न्यूज
Advertisment