ICC वनडे रैंकिग पर तीसरे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया, तीसरा वनडे जीता तो नंबर-1 बनेगा भारत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ICC वनडे रैंकिग पर तीसरे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया, तीसरा वनडे जीता तो नंबर-1 बनेगा भारत

स्पोर्ट्स डेस्क. रायपुर में दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे जीतने के साथ ही भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। टीम इंडिया पहले चौथे नंबर पर थी। अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे भी जीत लेता है तो वो वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएगा।




publive-image

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर भारत




चौथे नंबर पर थी टीम इंडिया



न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर थी। भारत के 111 रेटिंग पॉइंट्स थे। दूसरा वनडे जीतने के बाद भारत के 113 पॉइंट्स हो गए हैं। पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम को मैच हारने से 2 पॉइंट्स का नुकसान झेलना पड़ा है। न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर आ गई है और इंग्लैंड पहले नंबर पर काबिज हो गई है।



दशमलव अंकों की गणना में इंग्लैंड सबसे आगे



इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत ने वनडे रैंकिंग में 113 रेटिंग पॉइंट्स हैं, लेकिन दशमलव अंकों की गणना में इंग्लैंड सबसे आगे हैं। न्यूजीलैंड दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर कायम है।



आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनेगा भारत



टीम इंडिया के पास आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनने का मौका है। भारत का अगला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होगा। अगर भारत इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएगा। मैच जीतने के बाद भारत के 114 रेटिंग पॉइंट्स हो जाएंगे। इंग्लैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर आ जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर खिसक जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर में भारत की एकतरफा जीत, ग्राउंड में रोहित शर्मा के गले लगा फैन



तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनेगा भारत !



टीम इंडिया के पास तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बनने का मौका है। भारत टी-20 में नंबर-1 है। रैंकिंग बरकरार रखने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कम से कम 2 मैच जीतना जरूरी है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे जीतते ही भारत वनडे में नंबर-1 बन जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अगर भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा तो वो आईसीसी की टेस्ट में भी नंबर-1 बन जाएगा।


Team India टीम इंडिया ICC ODI rankings आईसीसी वनडे रैंकिंग India at number three in ICC ODI rankings India will become number-1 on winning one ODI आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-2 पर भारत एक वनडे जीतने पर नंबर-1 बनेगा भारत