स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में करारी हार के बाद टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती वेस्टइंडीज है। टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है। टीम इंडिया विंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T-20 मैच की सीरीज खेलेगी।
— BCCI (@BCCI) June 12, 2023
टेस्ट से होगी दौरे की शुरुआत
टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत टेस्ट से होगी। 12 जुलाई से पहला टेस्ट शुरू होगा। 27 जुलाई से 3 वनडे और 3 अगस्त से 5 टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। 13 अगस्त को 5वां टी-20 होगा और इसके साथ ही विंडीज दौरा खत्म हो जाएगा।
शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया 1 महीने तक क्रिकेट नहीं खेलेगी। 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में पहला टेस्ट होगा। वहीं दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा। दोनों मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज
29 जुलाई - दूसरा वनडे
1 अगस्त - तीसरा वनडे
वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज
6 अगस्त - दूसरा टी-20
8 अगस्त - तीसरा टी-20
12 अगस्त - चौथा टी-20
13 अगस्त - पांचवां टी-20
जून के आखिर तक हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
जून के आखिर में दोनों देशों की टीमों का ऐलान हो सकता है। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद कुछ नए चेहरों को मौका देने पर विचार कर सकती है।