स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में करारी हार के बाद टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती वेस्टइंडीज है। टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है। टीम इंडिया विंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T-20 मैच की सीरीज खेलेगी।
???? NEWS ????
2️⃣ Tests
3️⃣ ODIs
5️⃣ T20Is
Here's the schedule of India's Tour of West Indies ????#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/U7qwSBzg84
— BCCI (@BCCI) June 12, 2023
टेस्ट से होगी दौरे की शुरुआत
टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत टेस्ट से होगी। 12 जुलाई से पहला टेस्ट शुरू होगा। 27 जुलाई से 3 वनडे और 3 अगस्त से 5 टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। 13 अगस्त को 5वां टी-20 होगा और इसके साथ ही विंडीज दौरा खत्म हो जाएगा।
शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया 1 महीने तक क्रिकेट नहीं खेलेगी। 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में पहला टेस्ट होगा। वहीं दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा। दोनों मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज
- 27 जुलाई - पहला वनडे
वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज
- 3 अगस्त - पहला टी-20
जून के आखिर तक हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
जून के आखिर में दोनों देशों की टीमों का ऐलान हो सकता है। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद कुछ नए चेहरों को मौका देने पर विचार कर सकती है।