MUMBAI. नए साल (2023) के पहले मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की। भारत ने श्रीलंका को दो रन से हराया। ये मैच मुंबई में खेला गया। दरअसल टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 2 रनों से जीत हासिल की। इसी के साथ तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो चुकी है।
टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 163 रनों का लक्ष्य
मैच में टॉस हारकर पहले बेटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन ही बना सकी। इस दौरान टीम इंडिया ने इस मैच में 2 रनों से जीत हासिल की।
Deepak Hooda is adjudged Player of the Match for his fine innings of 41* off 23 deliveries as #TeamIndia win by 2 runs.
Scorecard - https://t.co/uth38CaxaP #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/0LYRcUFtnC
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
ये खबर भी पढ़िए...
अक्षर और दीपक का शानदार प्रदर्शन
ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन ने 2.3 ओवर में 27 रन बनाए। एक वक्त टीम इंडिया 14.1 ओवर में 94 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा की ताबड़तोड़ ने टीम का स्कोर 20 ओवर में 162 रनों तक पहुंचाया। इससे पहले ईशान किशन ने 29 बॉल पर 37 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 27 बॉल पर 29 रनों की पारी खेली।
दोनों टीमें इस प्रकार थी
टीम इंडिया- हार्दिक पांड्या (कैप्टन),हर्षल पटेल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, , दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल,
ईशान किशन, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
टीम श्रीलंका - दासुन शनाका (कैप्टन), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस , धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका,चामिका करुणारत्ने, भानुका राजपक्षे,दिलशान मदुशंका, वानिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, कसुन रजिता।