मेजबान विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया दूसरा मुकाबला जीतकर वापसी करना चाहेगा, आज डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मेजबान विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया दूसरा मुकाबला जीतकर वापसी करना चाहेगा, आज डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत आज यानी 6 अगस्त को मेजबान वेस्टइंडीज से दूसरा टी20 मुकाबला जीत कर सीरीज में वापसी करना चाहेगा। दोनों के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस् स्टेडियम में रविवार की शाम 8 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, आज के मैच पर बादल मंडरा रहे हैं। आशंका है कि कहीं बारिश फैंस का मजा नहीं किरकिरा कर दे। यहां बता दें, हार्दिक पंड्या की अगुआई में टीम इंडिया पहला टी20 मैच 4 रन हार गई थी।



 युवा क्रिकेटर्स के लिए सीरीज महत्वपूर्ण 



आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप के मद्देनजर कुछ भारतीय युवा क्रिकेटर्स के लिए यह टी20 सीरीज काफी अहम है। मौजूदा सीरीज में कप्तान हार्दिक पंड्या अपने प्रदर्शन को और निखारना चाहेंगे। वहीं ईशान किशन और शुभमन गिल यदि अच्छी फॉर्म बरकरार खेलते हैं तो उनका मॉलर और बढ़ेगा। इसके अलावा मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का भी बड़ी पारी खेलना जरूरी है।



ये भी पढ़ें...



वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में प्रवीण ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, 17 साल की अदिति एक सीजन में 2 टाइटल जीतने वाली पहली तीरंदाज



पहले मैच में बैट्समैन का रहा था खराब प्रदर्शन



पहले टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 25 रनों का आंकड़ा टच नहीं कर सका था। ओपनर बैटर्स ईशान किशन और शुभमन गिल आक्रामक शॉट खेलने के प्रयास में अपने विकेट गंवा गए थे। वहीं कप्तान पंड्या और संजू अच्छी शुरुआत के बावजूद  विकेट पर ज्यादा कुछ नहीं कर सके। जबकि सूर्यकुमार यादव की वनडे वाली खराब फॉर्म पहले टी20 में भी दिखाई दी।



जानकार क्या मानते हैं



वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पांच टी20 मैच नौ दिनों में तीन देशों (त्रिनिदाद एंड टोबैगो, गुयाना और अमेरिका) में खेले जाने हैं। जानकार बताते हैं कि फटाफट क्रिकेट में लम्बी यात्रा के बाद लगातार खेलना सेहत के लिए अच्छा नहीं रहता है। लिहाजा हार्दिक, गिल, ईशान, और स्पिनर कुलदीप यादव को पर्याप्त आराम मिलना चाहिए। हालांकि टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है, फिर भी कुछ चीजें खिलाड़ियों के परफॉरमेंस पर असर जरूर डालती हैं।



यशस्वी आज कर सकते हैं टी20 डेब्यू



भारतीय टीम मैनेजमेंट वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दूसरे टी20 मैच में ईशान या गिल के स्थान पर यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है। यशस्वी ने मौजूदा दौरे में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 21 साल के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया था और तीन पारियों में 88.66 की औसत से 266 रन बनाए। अब आज यदि यशस्वी को  टी20 डेब्यू का अवसर मिलता है तो वह इसे भुनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।



प्रोविडेंस स्टेडियम में मेजबान का रिकॉर्ड खराब



गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अब तक खेले गए कुल 11 में से तीन टी20 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। वहीं बाकी के आठ में से पांच मैच मेजबान विंडीज ने गंवाए हैं। हालांकि वेस्टइंडीज की टी20 टीम मजबूत दिख रही है क्योंकि उसके पास कई बिग हिटर हैं, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, शिमरॉन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं।



इन भारतीय गेंदबाजों को मौके की तलाश



इधर, लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को वनडे सीरीज में मौका नहीं मिल सका था, ऐसे में वह इस टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की लय बरकरार रखते हुए अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। अर्शदीप सिंह की डेथ बॉलिंग में भी सुधार की संभावना है। इसी क्रम में आवेश खान और उमरान मलिक भी अवसर की तलाश में हैं।



इन खिलाड़ियों में से चुनी जाएंगी दोनों की प्लेइंग-11



भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।



वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस।


Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट न्यूज India Windies T20 Series India and Windies 2nd T20 Match Today 2nd T20 Match in Guyana भारत विंडीज टी20 सीरीज भारत और विंडीज दूसरा टी20 मैच आज गुयाना में दूसरा टी20 मैच