IPL ने NBA-NFL जैसी लीग को पछाड़ा, टीम वैल्यूएशन तेजी से बढ़ा, सालाना 24% की ग्रोथ

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
IPL ने NBA-NFL जैसी लीग को पछाड़ा, टीम वैल्यूएशन तेजी से बढ़ा, सालाना 24% की ग्रोथ

SPORTS DESK. निवेशकों के लिए IPL किसी सोने की खान से कम नहीं है। इसकी ग्रोथ को देखते हुए अब कई बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं। इसलिए टीमों की वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है। इस क्रिकेट लीग के लॉन्च होने के बाद 2009 में जब फोर्ब्स ने टीमों की वैल्यूएशन की थी, तब 8 फ्रेंचाइजी की औसत वैल्यू करीब 67 मिलियन डॉलर यानी करीब 515 करोड़ रुपए थी।





टीम की संख्या बढ़ी, वैल्यूएशन भी बढ़ा



IPL 2022 में टीमों की संख्या बढ़कर 10 हुई, लेकिन इसकी वैल्यूएशन तब भी नहीं घटी। फोर्ब्स के मुताबिक, टीमों की वैल्यूएशन 1.04 बिलियन डॉलर यानी करीब 7965 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। सभी टीम की वैल्यूएशन की सालाना ग्रोथ रेट 24% रही. मुंबई इंडियंस सबसे मूल्यवान IPL टीम रही, जिसकी वैल्यू 9960 करोड़ रुपए आंकी गई है।





बास्केटबॉल और फुटबॉल लीग को पछाड़ा



फोर्ब्स ने IPL को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली लीग माना। इसकी ग्रोथ सबसे बड़ी बास्केटबॉल लीग NBA और अमेरिका की फुटबॉल लीग NFL की ग्रोथ से ज्यादा रही। IPL की मौजूदा वैल्यू करीब 7 बिलियन डॉलर यानी करीब 53,610 करोड़ रुपए है। नए मीडिया राइट्स के बाद इसके 10 बिलियन डॉलर यानी करीब 76, 590 करोड़ रुपए को पार करने की उम्मीद है।


आईपीएल 2022 आईपीएल फ्रेंचाइजी ipl frenchise ipl team ipl earning आईपीएल कमाई आईपीएल टीम आईपीएल टीम वैल्यूएशन forbes list ipl team valuation IPL 2022