स्पोर्ट्स डेस्क. विमेंस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 13 फरवरी को होगा। मुंबई में 5 टीमें बोली लगाएंगी। इस दौरान साउथ अफ्रीका में 10 से 26 फरवरी तक महिला टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है। विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू हो सकता है।
मुंबई में एक दिन का मेगा ऑक्शन
मुंबई में विमेंस प्रीमियर लीग के लिए 1 दिन का मेगा ऑक्शन रखा गया है। 5 टीमें बोली लगाएंगी। पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि बीसीसीआई को ऑक्शन के लिए होटल नहीं मिल रहे हैं। इसलिए ऑक्शन टाला जा रहा है। शादियों का सीजन होने की वजह से मुंबई और दिल्ली के ज्यादातर होटल बुक चल रहे हैं। जब बीसीसीआई को होटल मिली है तो ऑक्शन रखा गया है।
13 फरवरी ही क्यों ?
विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए 13 फरवरी की तारीख फ्रेंचाइजी मालिकों से बात करके फाइनल की गई है। फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट यूएई और साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग में बिजी हैं। फ्रेंचाइजी मालिक चाहते थे कि उन्हें विमेंस प्रीमियर लीग के लिए पर्याप्त वक्त मिले। 12 फरवरी को दोनों लीगों के फाइनल मुकाबले हो जाएंगे। इसलिए 13 फरवरी को बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल ऑक्शन रखा है।
हर टीम के पास 12 करोड़ रुपए
WPL के ऑक्शन में हर टीम को खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 12 करोड़ रुपए का पर्स मिलेगा। हर साल में पर्स में 1 करोड़ 50 लाख का इजाफा होता रहेगा। हालांकि पुरुष आईपीएल के मुकाबले 12 करोड़ की राशि बेहद कम है। पुरुष आईपीएल में एक टीम के पास 95 करोड़ का पर्स होता है।
ये खबर भी पढ़िए..
रविंद्र जडेजा ने पास किया फिटनेस टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेंगे
विमेंस प्रीमियर लीग की प्राइज मनी
- विजेता - 6 करोड़
5 शहरों को मिली टीमें
विमेंस प्रीमियर लीग में 5 टीमें बोली लगाएंगी। सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए लगी है। अडाणी ग्रुप बीसीसीआई को 1289 करोड़ रुपए देगा। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ की फ्रेंचाइजी भी खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी।
एक टीम में 5 विदेशी, प्लेइंग इलेवन में 4 ही रहेंगी
विमेंस प्रीमियर लीग में एक टीम 5 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है लेकिन प्लेइंग इलेवन में 4 ही खेल पाएंगी। टीम में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ी खेलेंगी। 5 टीमों के बीच 22 मैच होंगे।