स्पोर्ट्स डेस्क. 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। कुछ टीमों से सभी खिलाड़ी जुड़ गए हैं तो कुछ टीमों से खिलाड़ी जुड़ते जा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम से सभी खिलाड़ी जुड़ गए हैं। रविवार को आरसीबी ने फुल स्कवॉड प्रैक्टिस की। कप्तान डु प्लेसिस प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी करते नजर आए। प्रैक्टिस सेशन के बाद डु प्लेसिस ने फैंस के साथ सेल्फी ली और ऑटोग्राफ दिया।
Chinnaswamy Diaries ft. Captain Faf ????????#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBUnbox @faf1307 pic.twitter.com/OI51p3Tp8U
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 26, 2023
मैक्सवेल के साथ मस्ती के मूड में दिखे विराट कोहली
The first #FullSquadPractice got us like! ????#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/Xoq0Y6VGLE
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 26, 2023
आरसीबी के स्टार बैट्समैन और पूर्व कप्तान विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के बाद ग्लेन मैक्सवेल के साथ मस्ती के मूड में नजर आए। दोनों की ठहाका लगाते हुए फोटो आरसीबी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुई है।
शनिवार को टीम से जुड़े थे विराट कोहली
The wait is over and Virat Kohli is in Bengaluru! ????
Happy HOMECOMING, KING! ????#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 @imVkohli pic.twitter.com/13rZ1oHWfz
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 25, 2023
विराट कोहली शनिवार को टीम के ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे थे। वे नए टैटू के साथ नजर आए थे। अब उनके शरीर पर 12 टैटू हो गए हैं। विराट कोहली को टैटू का शौक है। विराट कोहली का नया टैटू मंडाला पैटर्न का है। 25 मार्च को आरसीबी के ट्विटर हैंडल से विराट कोहली की तस्वीर ट्वीट हुई थी जिसमें नया टैटू भी नजर आ रहा है।
RCB के लिए 223 मैच खेल चुके हैं विराट कोहली
विराट कोहली आरसीबी के लिए 223 मैच खेल चुके हैं। विराट कोहली आरसीबी से आईपीएल के पहले ही सीजन से जुड़े हुए हैं। 2021 के सीजन के बाद कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने विराट की जगह फाफ डु प्लेसिस को कैप्टन बनाया था।
ये खबर भी पढ़िए..
खिताब जीतना चाहेगी आरसीबी
आरसीबी ने अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। पिछले साल आरसीबी ने क्वालीफाई किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी को एलिमिनिटेर में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। कप्तान फाफ डु प्लेसिस की नजरें अपनी टीम को इस बार ट्रॉफी दिलाने पर होंगी।