NEW DELHI. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने प्रैक्टिस छोड़ दी है। उसके पिता का कहना है कि ताऊ के आरोपों से बेटी आहत है। परिवार रोहतक आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। रिश्तेदारी में रहकर गुजारा करना पड़ रहा है। पिता की एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत वायरल हुई है, जिसमें बृजभूषण पर आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान के पिता ने खुलकर सवालों के जवाब दिए।
बेटी ने घटना बताई तो गुजरात से बड़ा भूकंप मेरे अंदर आ गया
नाबालिग पहलवान के पिता ने बताया कि जनवरी में जब दिल्ली में महिला पहलवानों ने धरना शुरू किया। टीवी पर उसकी खबर आ रही थी। अचानक यह देखकर उसकी बेटी मायूस हो गई। किसी तरह पिता ने पूछा तो बेटी रोने लगी। उसने बताया कि उसके साथ कैंप में गलत हुआ है। इसके अलावा लखनऊ में ट्रायल के दौरान जानबूझ कर उसे हरा दिया गया। उसे बृजभूषण पर बहुत गुस्सा आया। इसके बाद पिता बोला, गुजरात से बड़ा भूकंप उसके अंदर आ गया।
निमोनिया होने से हुई बड़ी बेटी की मौत
बेटी के बालिग या नाबालिग के सवाल पर महिला पहलवान के पिता ने कहा कि 2004 में वह कुश्ती के चलते पंजाब गया था। बस में सवार होकर पत्नी साथ गई थी। वहां पर छह माह की बेटी की निमोनिया से मौत हो गई। बाद में दूसरी बेटी का जन्म दिल्ली में हुआ। बड़ी बेटी से लगाव था, इसलिए छोटी बेटी का नाम भी उसी के नाम पर रखा। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को पूरे कागजात सौंप चुका हूं, साथ ही सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है।
बेटी ने ऑपरेशन के बाद भी राष्ट्रीय स्तर पर जीते कई पदक
पिता का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी के रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था। डॉक्टरों की हिदायत के बावजूद बेटी ने जमकर मेहनत की और उसने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं।