WTC फाइनल के बीच इस भारतीय तेज गेंदबाज ने रचाई शादी, वायरल हुई विवाह की पहली तस्वीर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
WTC फाइनल के बीच इस भारतीय तेज गेंदबाज ने रचाई शादी, वायरल हुई विवाह की पहली तस्वीर

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रही है। मैच की शुरुआत के एक दिन बाद ही टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने शादी कर ली है। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गर्लफेंड रचना कृष्णा से ब्याह रचा लिया है। बीते मंगलवार (6 जून) प्रसिद्ध कृष्णा की सगाई की खबर सामने आई थी।



सगाई के दो दिन बाद शादी



सगाई के दो दिन बाद ही प्रसिद्ध कृष्णा ने शादी कर ली है। उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रसिद्ध कष्णा और उनकी वाइफ माला पहने हुए दिख रही हैं। इस दौरान कृष्णा ट्रेडिशनल अंदाज में दिखाई दिए। वहीं, कृष्णा के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है। 



ये भी पढ़ें...






प्रसिद्ध लंबे समय से चोट से जूझ रहे 



प्रसिद्ध कृष्णा लंबे वक्त से अपनी चोट से जूझ रहे हैं। वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं। हालांकि, इस सीजन वो अपने स्ट्रेस फैक्चर के चलते नहीं खेल पाए थे। इससे पिछले सीजन में राजस्थान के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 



आईपीएल में शानदार गेंदबाज



प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल डेब्यू 6 मई, 2018 में किया था, जब से लेकर अब तक वो कुल 51 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 34.76 की औसत से 49 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.92 की रही है। 



इंग्लैंड के खिलाफ कर चुके वनडे डेब्यू



कृष्णा ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। कृष्णा ने अब तक 14 एकदिवसिय मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 23.92 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 5.32 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। वहीं उनके इंटरनेशनल करियर का बेस्ट 4/12 का रहा है। 


Cricket News World Test Championship Final क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा ने शादी की indian cricket team तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा cricketer prasiddh krishna married fast bowler prasiddh krishna भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट न्यूज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल