विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से हराया; कप्तान हरमनप्रीत की फिफ्टी काम नहीं आई

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से हराया; कप्तान हरमनप्रीत की फिफ्टी काम नहीं आई

स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका में चल रहे वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 167रन की बना सकी।ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मोनी ने 37 गेंदों में 54 रन और मेग लॉनिंग ने नाबाद 49 रन बनाए। मेग ने 34 गेंदों का सामना किया। 



हरमनप्रीत का बल्ला फंसा और रन आउट



कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) ने शानदार पारी खेली, लेकिन​ रन बनाते वक्त क्रीज पर पहुंचने से पहले बल्ला जमीन पर फंस गया और वे रन आउट हो गईं। कौर ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए। इस वक्त टीम टीम को जीत के लिए 32 गेंदों में 40 रन बनाने थे।



नहीं चला भारतीय टॉप ऑर्डर



भारतीय टीम की ओपनर जोड़ी शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना सस्ते में आउट हो गई। शैफाली ने नौ और मंधाना दो रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद आईं यस्तिका भाटिया भी कुछ नहीं कर सकीं और दो रन बनाकर आउट हो गई। यानी 22 गेंदों में तीन मजबूत बल्लेबाज पेवेलियन लौट गईं। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत और जेमिना रॉड्रिक्स ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। कौर ने अर्धशत और रॉड्रिक्स ने 24 गेंदों में 43 रन  बनाए। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते गए। दीप्ति 20 रन बनाकर नाबाद रही। 



ये भी पढ़ें...






बेथ और मेग की शानदार पारी



ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।  भारत की तुलना में ऑस्ट्रेलिया शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट लिए ओपनर्स ने 52 रन जोड़े। इस स्कोर पर अलेसा हेली (25) आउट हुईं। इसके बाद बेथ मूनी ने शानदार पारी खेली। बेथ ने 37 गेंदों में 54 रन बनाए। जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। बेथ को शिखा पांडे न शैफाली से कैच कराया। इसके बाद कप्तान मेग लेनिंग ने लाजवाब इनिंग खेली और नाबाद रही। मेग ने 34 गेंदों में 49 रन बनाए। मेग ने एक छोर संभाले रखा और दूसरे छोर से एश्ले गार्डनर (31) और ग्रेस हैरिस (7) के विकेट गिरे। लेकिन रन गति में कप्तान ने कमी नहीं आने दी। ऑस्ट्रेलिया ने बीस ओवर में चार विकेट गंवाकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए शिखा ने दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और राधा यादव के खाते में एक -एक विकेट आया। 

 


T20 World Cup भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच Womens T20 World Cup टी-20 वर्ल्ड कप टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल India-Australia match वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप T20 World Cup Semi Final
Advertisment