चेन्नई सुपर किंग्स की 7 विकेट से रोमांचक जीत; मुंबई की लगातार दूसरी हार, सीएसके लिए अजिंक्य रहाणे ने किया शानदार प्रदर्शन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
चेन्नई सुपर किंग्स की 7 विकेट से रोमांचक जीत; मुंबई की लगातार दूसरी हार, सीएसके लिए अजिंक्य रहाणे ने किया शानदार प्रदर्शन

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के पहले एल-क्लासिको में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है। टीम ने लीग के 1000वें मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया। रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 3 विकेट लिए, वहीं अजिंक्य रहाणे ने 19 बॉल में टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी जमाई। दोनों ही सीएसके की जीत के हीरो रहे। वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।




— Sexy Cricket Shots (@sexycricketshot) April 8, 2023



मुंबई मिडिल ऑर्डर में कोई भी बैट्समैन बड़ा स्कोर नहीं बना सका



चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन मुंबई की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने बिना नुकसान के 38 रन बना लिए थे। 67 रन के स्कोर पर ओपनर्स के आउट होने के बाद रोहित की कप्तानी वाली मुंबई ने लगातार विकेट गंवाए। मिडिल ऑर्डर में कोई भी बैटर बड़ा स्कोर नहीं बना सका। हालांकि, टिम डेविड ने 21 बॉल पर 31 रन बनाते हुए स्कोर 150 पार पहुंचाया। 157 के साधारण से स्कोर को डिफेंड करते हुए मुंबई के गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके। जेसन बेहरनडॉर्फ ने चेन्नई को पहले ही ओवर में झटका दिया, लेकिन बाद में रहाणे और गायकवाड के बीच दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के बाद मैच चेन्नई की झोली में आ गया। सीएसके से शिवम दुबे ने 28 और अजिंक्य रहाणे ने 61 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे शून्य बनाकर आउट हुए। मुंबई से पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडॉर्फ को भी एक-एक विकेट मिला।



चेन्नई के विकेट पतन




  • पहला: पहले ओवर की चौथी बॉल पर बेहरनडॉर्फ ने डेवेन कॉन्वे को बोल्ड कर दिया।


  • दूसरा : आठवें ओवर की छठी बॉल पर पीयूष चावला ने सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुमार कार्तिकेय ने शिवम दुबे को बोल्ड कर दिया।



  • यह खबर भी पढ़ें






    IPL-2023 की फास्टेस्ट फिफ्टी रहाणे के नाम



    चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू कर रहे अजिंक्य रहाणे मुंबई के खिलाफ नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने इस मौके को भुनाया और महज 19 बॉल में फिफ्टी पूरी कर ली। यह इस आईपीएल सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी है। उन्होंने कोलकाता के शार्दूल ठाकुर और राजस्थान के जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों ने 20 बॉल में अर्धशतक जड़ा था। रहाणे ने गायकवाड के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 बॉल पर 82 रन की साझेदारी की। यहां रहाणे आउट हुए। उन्हें पीयूष चावला ने आउट किया। 158 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई को पहले ही ओवर में डेवोन कॉन्वे के रूप में झटका लगा। वह खाता खोले बगैर जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद आए अजिंक्य रहाणे ने पावरप्ले में ही फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड के साथ 6 ओवर में टीम का स्कोर 68 रन तक पहुंचा दिया।



    इससे पहले... स्पिनर्स ने मुंबई को 157 रन पर रोका



    मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। ओपनर इशान किशन ने 21 गेंद पर 32 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि टिम डेविड ने 22 बॉल पर 31 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 22 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। 



    स्पिनर्स ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए,  जडेजा को 3 विकेट



    पावरप्ले में एक विकेट पर 61 रन बनाने के बाद चेन्नई के स्पिनर्स ने मुंबई के बैटर्स को बांध दिया। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। उन्होंने ग्रीन और किशन को आउट किया। मिचेल सैंटनर और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट सफलताएं मिलीं। 8वें और 10वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने सूर्यकुमार यादव और अरशद खान को पवेलियन भेजा। दोनों ने 12 रन देने में ही 4 विकेट ले लिए।



    पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत



    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और इशान किशन ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विके के लिए 38 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद इशान ने कैमरून ग्रीन के साथ पारी आगे बढ़ाई। 6 ओवर खत्म होने के बाद टीम ने 61 रन बनाए।



    मुंबई के विकेट पतन




    • पहला : चौथे ओवर की आखिरी बॉल तुषार देशपांडे ने गुड लेंथ पर आउट स्विंगिंग फेंकी। रोहित शर्मा इस पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 13 बॉल पर 21 रन बनाए।


  • दूसरा : 7वें ओवर की चौथी बॉल रवींद्र जडेजा ने मिडिल स्टंप पर शॉर्ट लेंथ फेंकी। इशान किशन ने लॉन्ग ऑन पर ड्वेन प्रीटोरियस को कैच दे दिया। उन्होंने 21 बॉल पर 32 रन बनाए।

  • तीसरा: 8वें ओवर की दूसरी बॉल मिचेल सैंटनर ने लेग स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। अंपायर ने इसे वाइड बॉल दिया, लेकिन धोनी ने रिव्यू लिया। रिव्यू में सूर्या कैच आउट नजर आए। 

  • चौथा: 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। कैमरून ग्रीन आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन सामने की ओर जडेजा को ही कैच दे बैठे। 

  • पांचवां: 10वें ओवर की पहली बॉल मिचेल सैंटनर ने गुड लेंथ पर फेंकी। अरशद खान इस पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने 4 गेंद पर 2 रन बनाए।

  • छठा : 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर जडेजा ने तिलक वर्मा को एलबीडब्ल्यू कर दिया।

  • सातवां : 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर सिसांडा मगाला ने ट्रिस्टन स्टब्स को गायकवाड के हाथों लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर कैच कराया।


  • IPL-2023 MI v/s CSK Chennai Super Kings won by 7 wickets Mumbai's second consecutive defeat Ajinkya Rahane performed brilliantly चेन्नई सुपर किंग्स की 7 विकेट जीता मुंबई की लगातार दूसरी हार अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन