संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में 24 सितंबर को वर्ल्ड कप से पहले होने वाले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच के टिकट दर घोषित हो गए हैं। एमपीसीए द्वारा इन टिकटों की बिक्री ऑनलाइन की जाएगी। ये टिकट 9 सितंबर से मिलेंगे। टिकट की सबसे महंगी दर 6 हजार 273 रुपए रखी गई है तो सबसे सस्ता टिकट ईस्ट गैलरी लोअर का 524 रुपए का होगा। टिकट www.insider.in और paytm से खरीद सकेंगे। एक व्यक्ति अधिकतम 4 टिकट ही ले सकेगा।
इस तरह होगी टिकट दर
- साउथ पैवेलियन फर्स्ट फ्लोर - 6273 रुपए
होलकर स्टेडियम में होगा 7वां वनडे, हल्की बारिश की आशंका
होलकर स्टेडियम में ये 7वां इंटरनेशनल वनडे मैच होगा। टीम इंडिया यहां अभी तक अजेय रही है और सभी 6 वनडे मैच जीते हैं। वहीं मैच के दौरान हल्की बारिश की भी आशंका है, लेकिन बहुत ज्यादा दखल नहीं होगा और मैच पूरा होने की बात कही जा रही है। उधर नए पिच क्यूरेटर मनोहर जामले के लिए भी ये होलकर स्टेडियम में पहला मौका है। पिच इस तरह तैयार की जा रही है कि रनों की बारिश हो।
ये खबर भी पढ़िए..
टिकट की मांग को लेकर अभी से शुरू हुई हलचल
स्टूडेंट कंसेशन वाले टिकट के लिए एमपीसीए ने बुकिंग ली थी जो आधे घंटे में ही भर गए। टिकट को लेकर एक बार फिर इंदौर में मारामारी के साथ ही ब्लैक होने की आशंका है। कारण है कि स्टेडियम की क्षमता 27 हजार है और MPCA मुश्किल से 10 हजार टिकट ही बेचता है, बाकी टिकट बैकडोर से बुक होकर नेता, सरकार विभाग और अधिकारियों को दे दिए जाते हैं। इसके चलते हर मैच के पहले विवाद की स्थिति बनती है। पिछले मैच में टिकट विवाद के दौरान MPCA प्रेसीडेंट अभिलाष खांडेकर ने मुख्य सचिव को पत्र तक लिख दिया था कि अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जाता है और परेशान किया जाता है।