इंदौर में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के वनडे के टिकट 9 सितंबर से मिलेंगे, महंगा टिकट 6 हजार 273 और सबसे सस्ता 524 रुपए का होगा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के वनडे के टिकट 9 सितंबर से मिलेंगे, महंगा टिकट 6 हजार 273 और सबसे सस्ता 524 रुपए का होगा

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में 24 सितंबर को वर्ल्ड कप से पहले होने वाले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच के टिकट दर घोषित हो गए हैं। एमपीसीए द्वारा इन टिकटों की बिक्री ऑनलाइन की जाएगी। ये टिकट 9 सितंबर से मिलेंगे। टिकट की सबसे महंगी दर 6 हजार 273 रुपए रखी गई है तो सबसे सस्ता टिकट ईस्ट गैलरी लोअर का 524 रुपए का होगा। टिकट www.insider.in और paytm से खरीद सकेंगे। एक व्यक्ति अधिकतम 4 टिकट ही ले सकेगा।



इस तरह होगी टिकट दर




  • साउथ पैवेलियन फर्स्ट फ्लोर - 6273 रुपए


  • साउथ पैवेलियन सेकंड फ्लोर - 5873 रुपए

  • साउथ पैवेलियन लोअर - 5228 रुपए

  • साउथ पैवेलियन थर्ड फ्लोर - 4613 रुपए

  • वेस्ट गैलरी फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम - 1353 रुपए

  • वेस्ट गैलरी फर्स्ट फ्लोर रेगुलर - 1261 रुपए

  • वेस्ट गैलरी सेकंड फ्लोर - 1175 रुपए

  • ईस्ट गैलरी फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम - 1138 रुपए

  • ईस्ट गैलरी फर्स्ट फ्लोर रेगुलर - 1046 रुपए

  • ईस्ट गैलरी सेकंड फ्लोर - 984 रुपए

  • ईस्ट गैलरी लोअर - 524 रुपए



  • होलकर स्टेडियम में होगा 7वां वनडे, हल्की बारिश की आशंका



    होलकर स्टेडियम में ये 7वां इंटरनेशनल वनडे मैच होगा। टीम इंडिया यहां अभी तक अजेय रही है और सभी 6 वनडे मैच जीते हैं। वहीं मैच के दौरान हल्की बारिश की भी आशंका है, लेकिन बहुत ज्यादा दखल नहीं होगा और मैच पूरा होने की बात कही जा रही है। उधर नए पिच क्यूरेटर मनोहर जामले के लिए भी ये होलकर स्टेडियम में पहला मौका है। पिच इस तरह तैयार की जा रही है कि रनों की बारिश हो।



    ये खबर भी पढ़िए..



    वर्षा बाधित मैच में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, रोहित और गिल की शानदार पारियां, सुपर-4 में 10 सितंबर को पाक से मुकाबला



    टिकट की मांग को लेकर अभी से शुरू हुई हलचल



    स्टूडेंट कंसेशन वाले टिकट के लिए एमपीसीए ने बुकिंग ली थी जो आधे घंटे में ही भर गए। टिकट को लेकर एक बार फिर इंदौर में मारामारी के साथ ही ब्लैक होने की आशंका है। कारण है कि स्टेडियम की क्षमता 27 हजार है और MPCA मुश्किल से 10 हजार टिकट ही बेचता है, बाकी टिकट बैकडोर से बुक होकर नेता, सरकार विभाग और अधिकारियों को दे दिए जाते हैं। इसके चलते हर मैच के पहले विवाद की स्थिति बनती है। पिछले मैच में टिकट विवाद के दौरान MPCA प्रेसीडेंट अभिलाष खांडेकर ने मुख्य सचिव को पत्र तक लिख दिया था कि अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जाता है और परेशान किया जाता है।


    मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया और ऑस्ट्रेलिया वनडे टिकट होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया वनडे इंदौर में वनडे MPCA India and Australia ODI Tickets Holkar Cricket Stadium India and Australia ODI ODI in Indore