ओलंपिक: कमलप्रीत फाइनल में छठवें स्थान पर, 63.70 मीटर का रहा सर्वश्रेष्ठ थ्रो

author-image
एडिट
New Update
ओलंपिक: कमलप्रीत फाइनल में छठवें स्थान पर, 63.70 मीटर का रहा सर्वश्रेष्ठ थ्रो

भारत की डिस्कस थ्रो एथलीट कमलप्रीत कौर फाइनल में छठवें स्थान पर रही। इस मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ 63.70 मीटर रहा। पहले प्रयास में उन्होंने 61.62 का डिस्कस थ्रो किया और दूसरे में फाउल हो गया। इसके बाद बारिश के चलते मैच कुछ समय के लिए रोक दिया गया। फिर बारिश के बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने 63.70 मीटर का थ्रो किया और चौथे प्रयास में वह दोबारा फाउल कर गईं। पांचवें प्रयास में कमलप्रीत ने 61.37 मीटर का थ्रो किया।

अमेरिका की वैलेरी रही विजेता

डिस्कस थ्रो का स्वर्ण पदक अमेरिका की वैलेरी ऑलमैन (68.98 मीटर) ने जीता और रजत जर्मनी की क्रिसटिन (66.86 मीटर) ने। कांस्य पदक क्यूबा की परेज यैमे (65.72 मीटर) के खाते में गया।

2 अगस्त को हुआ फाइनल मैच

महिलाओं का डिस्कस थ्रो फाइनल 2 अगस्त शाम 4: 30 बजे से खेला गया। जिसमें कमलप्रीत कौर ने हिस्सा लिया। कमलप्रीत पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले से आती हैं। पटियाला में 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमलप्रीत कौर ने 65.06 मीटर तक चक्का फेंककर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था।

टोक्यो ओलंपिक कमलप्रीत ओलंपिक पदक डिस्कस थ्रो