पैरालंपिक: शूटिंग में मनीष को गोल्ड, अधाना को सिल्वर; सुहास, प्रमोद फाइनल में

author-image
एडिट
New Update
पैरालंपिक: शूटिंग में मनीष को गोल्ड, अधाना को सिल्वर; सुहास, प्रमोद फाइनल में

टोक्यो पैरालंपिक में सुबह ही एक अच्छी खबर आ गई है। प्रमोद भगत ने बैडमिंटन के एसएल थ्री में भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के फुजिहारा डाइसुके (Daisuke Fujihara) को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इनके अलावा एसएच-1 कैटेगिरी के शूटिंग के 50 मीटर एयर पिस्टल में मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने गोल्ड और सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल जीता है। अधाना 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। तीरंदाजी में हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) भी ब्रॉन्ज जीत चुके हैं।भारत ने पहली बार 1968 के पैरालंपिक में हिस्सा लिया था। तब से लेकर 2016 तक कुल 12 मेडल ही जीते। इस बार के पैरालंपिक में भारत 16 मेडल अपने नाम कर चुका है। ये ऐतिहासिक है।

गोल्ड के लिए फाइनल बेथेल के साथ

प्रमोद भगत का गोल्ड मेडल का फाइनल मुकाबला बेथेल डेनियल के साथ होगा। बेथेल डेनियल ने सेमीफाइनल में 21-8, 21-10 से मनोज सरकार को हराया। मनोज अब ब्रॉन्ज के लिए फुजिहारा के साथ भिड़ेंगे।

14 मेडल जीत चुका भारत

3 सितंबर को भारत को 3 मेडल मिले। हरविंद्र सिंह ने आर्चरी में भारत के लिए तीसरा मेडल जीता था। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के हुए मैच में शूटऑफ में कोरिया के तीरंदाज को हराया था। उनसे पहले राजस्थान की अवनि लेखरा ने 50 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

अवनि के अलावा प्रवीण कुमार ने भी मेडल जीता। उन्होंने हाईजम्प में नए एशियन रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता था। ये मेडल उन्हें टी-64 कैटेगिरी की हाईजंप में मिला।

pramod bhagat द सूत्र प्रमोद भगत फुजिहारा डाइसुके tokyo paralympics 14 medals won by india silver medal final medals India The Sootr