स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप चैपियनशिप में वेस्टइंडीज को क्वालिफाई करने से लिए जुझना पड़ रहा है। इस टीम की 70 के दशक में वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती थी। इस दौर में वेस्टइंडीज की टीम से खेलने में दुनिया की नामी टीमें भी कतराती थीं। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 का क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। साल 1983 में भी वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप जीतने की फेवरेट थी, पर भारत ने वर्ल्ड कप जीतने की हैट्रिक का सपना चकनाचूर कर दिया था और भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक होगा।
कैरिबियाई खिलाड़ियों का टी- 20 लीग पर ज्यादा फोकस
पुराने दौर में कई टीमों के परखच्चे उड़ाने वाली वेस्टइंडीज टीम की हालिया दौर में हालत खराब है। खासकर वनडे क्रिकेट में। टीम के कई खिलाड़ी टी-20 लीग में ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इसी वजह से कभी क्रिकेट की दिग्गज टीमों में शुमार वेस्टइंडीज की टीम को भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले खेलने होंगे।
ये भी पढ़ें...
यूएआई से खेलेगी क्वालिफायर मैच
इसी के तहत वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने शारजाह में यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। यह सीरीज कैरिबियाई टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में क्ववालिफाई करने के लिहाज से बेहद अहम रहेगी। वनडे मैच 5 जून, 7 जून, 9 जून को शारजाह में होंगे। वेस्टइंडीज टीम के डायरेक्टर और पूर्व क्रिकेटर जिमी एडम्स ने विश्वास जताया है कि यह सीरीज वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के लिहाज से बेहद अहम होगी। टीम की इस पर नजर है।
टूट गया आयरलैंड का सपना
2023 के वर्ल्ड कप के लिए आठ टीमों की लिस्ट फाइनल हो गई है। दरअसल, मंगलवार (9 मई) को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चेम्सफोर्ड में खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस कारण आयरलैंड को झटका लगा और उनका वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना चूर-चूर हो गया।
ये 8 टीमें कर चुकी क्वालिफाई
भारत (मेजबान), न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका।
इस टीम को मिली अंतिम समय में एंट्री
साउथ अफ्रीका की क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाली टॉप-8 टीमों में आखिरी समय में एंट्री हुई थी। साउथ अफ्रीका ने इस तरह तरह वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया। साउथ अफ्रीका ने घरेलू सीरीज में नीदरलैंड्स को हराया था। वहीं श्रीलंका, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में असफल रही थी। वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले 18 जून से 9 जुलाई तक खेले जाएंगे। क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए दो टीमें क्वालिफाई करेंगी। इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप (50 ओवर्स) का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवम्बर 2023 के बीच होगा।