वर्ल्डकप फाइनल: 5वीं बार बादशाहत कायम करने उतरेगी जूनियर टीम इंडिया, प्लेइंग XI

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
वर्ल्डकप फाइनल: 5वीं बार बादशाहत कायम करने उतरेगी जूनियर टीम इंडिया, प्लेइंग XI

आज यानी 5 फरवरी को भारत और इंग्लैंड (India vs england) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जूनियर टीम इंडिया पिछले 14 सीजन में आठवीं बार फाइनल (under 19 worldcup finale) खेल रही है। जिसमें 4 बार टीम इंडिया बादशाहत कायम करने में कामयाब रही। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में यश धुल (Yash dhull) की टीम इस दबदबे पर मुहर लगाने के इरादे से उतरेगी। दूसरी तरफ 24 साल में अपना पहला फाइनल खेल रही इंग्लैंड का इरादा भी इतिहास रचने का है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।



यश और रशीद से की अच्छी फॉर्म: कप्तान यश धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा। इसके अलावा रशीद ने भी 95 रन की पारी खेली। दोनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ओपनर बैट्समेन अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह सेमीफाइनल में चल नहीं सके। हालांकि उन्हें फाइनल में अत्यधिक रक्षात्मक खेलने से बचना होगा। 



बॉलिंग अटैक भी लय में: टीम के युवा गेंदबाजों ने प्रभावित किया है। राजवर्धन हंगरगेकर और रवि कुमार ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को परेशान किया तो विक्की ओस्तवाल ने स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा बखूबी संभाला। वह 10.75 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं। रशीद ने बताया कि हमारी टीम बहुत अच्छी है और हम फाइनल जीतेंगे। अंडर-19 सितारों को भारतीय क्रिकेट के धुरंधरों से भी काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। 2008 में अंडर-19 टीम के कप्तान के तौर पर विश्व कप जीतने वाले विराट कोहली ने उन्हें बताया कि फाइनल का दबाव कैसे झेलना है।




— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2022



24 साल से इंग्लैंड को नहीं मिला खिताब: अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल के बाद अब इंग्लैंड की नजरें 24 साल से खिताब का इंतजार खत्म करने पर लगी है। टूर्नामेंट में भारत की तरह की अपराजेय रही टॉम प्रेस्ट की टीम के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। प्रेस्ट अभी तक 73 की औसत से 292 रन बना चुके हैं, जबकि तेज गेंदबाज जोशुआ बॉयडेन ने 13 विकेट लिए हैं। 



संभावित प्लेइंग-11: 



भारत: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, कौशल तांबे, राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, दिनेश बाना, राज बावा, रवि कुमार।



इंग्लैंड: टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, जेम्स रियू, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स होर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन।


India Cricket India vs England under 19 worldcup under 19 worldcup finale Yash dhull under 19 records under 19 playing xi यश धुल भारत vs इंग्लैंड finale match cricket worldcup worldcup records