उज्जैन में क्रिकेटर अक्षर पटेल ने पत्नी के साथ भस्मारती में शामिल हुए, अभिषेक भी किया, 1 मार्च से इंदौर में है IND-AUS तीसरा टेस्ट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
उज्जैन में क्रिकेटर अक्षर पटेल ने पत्नी के साथ भस्मारती में शामिल हुए, अभिषेक भी किया, 1 मार्च से इंदौर में है IND-AUS तीसरा टेस्ट

UJJAIN/INDORE. टीम इंडिया के क्रिकेटर अक्षर पटेल 27 फरवरी को पत्नी मेहा के साथ बाबा महाकाल मंदिर में भस्मारती में शामिल हुए। अक्षर इंदौर में 1 मार्च से होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का हिस्सा हैं। अक्षर और मेहा की पिछले महीने जनवरी में ही शादी हुई थी। अक्षर और मेहा ने करीब एक घंटे से ज्यादा समय नंदी हॉल में बिताया। भस्म आरती के बाद दोनों ने गर्भगृह में जाकर पूजा और अभिषेक किया।



बाबा महाकाल का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है। बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी से लेकर बॉलीवुड एक्टर और राजनीति से जुड़े वीवीआईपी महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन मंदिर पहुंचते हैं। 26 फरवरी को केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे।



ये बोले अक्षर



अक्षर ने मीडिया से बातचीत में कहा- भस्म आरती में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा। इससे पहले 2016 में यहां आया था, लेकिन भस्म आरती नहीं कर पाया। शादी के बाद साथ में दर्शन करने का मौका मिला। अपनी भक्ति को मानिए, भगवान भोले आपके साथ हैं। बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से इंदौर पहुंचे। अक्षर पटेल, कोच राहुल द्रविड़ के साथ 25 फरवरी की रात इंदौर आए। इस समय भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से आगे है।



अक्षर और मेहा ने 26 जनवरी को शादी की



अक्षर पटेल 26 जनवरी को गुजरात में अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। न्यूजीलैंड सीरीज से छुट्टी लेने के बाद अक्षर पटेल ने शादी की थी। अक्षर और मेहा ने शादी की फोटोज शेयर की थीं तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। मेहा और अक्षर के लंबे समय से रिलेशन में होने की चर्चा थी। मेहा पटेल पेशे से डायटीशियन और न्यूट्रीशनिस्ट हैं।



publive-image


उज्जैन न्यूज Ujjain Cricketer Bhasm Arti Ujjain News बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इंदौर भारत ऑस्ट्रेलिया अक्षर पटेल और पत्नी महाकाल पूजा उज्जैन क्रिकेटर भस्म आरती Border Gavaskar Trophy IND AUS Indore Axar Patel and Wife Mahakaal Pooja
Advertisment<>