स्पोर्ट्स डेस्क. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के तहत दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद रविवार (19 फरवरी) को अंतिम दो टेस्ट यानी इंदौर और अहमदाबाद टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इसी के साथ वनडे सीरीज के लिए भी टीम घोषित कर दी गई है। टेस्ट टीम इंडिया के स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि दूसरे टेस्ट के लिए रिलीज किए गए जयदेव उनादकट को फिर टीम के साथ जोड़ लिया गया है। चार टेस्ट मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में से टीम इंडिया ने दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जिसे अब टीम ऐतिहासिक जीत में तब्दील करना चाहेगी।
रणजी फाइनल के लिए छोड़ा गया था उनादकट को
यहां बता दें, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को दूसरे टेस्ट के दौरान टीम स्क्वॉड से रिलीज किया गया था, क्योंकि वे अपनी सौराष्ट्र टीम से रणजी ट्रॉफी के फाइनल खेलने गए थे। उनकी कप्तानी में सौराष्ट्र ने आज बंगाल को हराकर खिताब जीता है। इसके बाद उनादकट को फिर टीम इंडिया से जोड़ लिया गया है। उनादकट अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं।
राहुल को लेकर संस्पेंस खत्म
फॉर्म वापसी से जूझ रह केएल राहुल को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए राहुल को शायद ही शामिल किया जाए। मांग भी उठ रही थी कि राहुल को टीम इंडिया से ड्रॉप किया जाना चाहिए। हालांकि, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने राहुल पर एक बार फिर भरोसा जताया है और उनकी टीम में जगह बरकरार रखी है। राहुल लम्बे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं मौजूदा सीरीज में भी कोई सुधार नहीं है।
आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़
पहला टेस्ट- भारत, पारी और 132 रनों से जीता
दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
रोहित घरेलू समारोह में रहेगे व्यस्त
टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी भिड़ना है। उसके लिए भी आज टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई। टीम के कप्तान राहित शर्मा को पहले वनडे के लिए छोड़ा गया है। इस दौरान हार्दिक पंड्या उनकी जगह कप्तानी करेंगे। यहां बता दें कि रोहित पहले वनडे में अपने घरेलू कार्यों की वजह से मौजूद नहीं रहेंगे। उनके परिवार में कोई समारोह है, जिसमें वे शामिल होंगे।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.