अंडर-20 विश्वस्तरीय टूर्नामेंट: झांसी की शैली ने जीता सिल्वर मेडल, गोल्ड से 1 सेंटीमीटर से चूकी

author-image
एडिट
New Update
अंडर-20 विश्वस्तरीय टूर्नामेंट: झांसी की शैली ने जीता सिल्वर मेडल, गोल्ड से 1 सेंटीमीटर से चूकी

नैरोबी में चल रहे अंडर-20 विश्वस्तरीय टूर्नामेंट में आज झांसी की शैली सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद से ही झांसी में खुशी का माहौल है। अब शैली के भारत लौटने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई है। उनकी कोच और पूर्व लॉन्ग जंप स्टार अंजू बॉबी जॉर्ज उनसे ओलंपिक में पदक लाने की उम्मीद भी रखती हैं।

लंबी कूद में जीता पदक

झांसी की शैली सिंह ने यह पदक लंबी कूद में जीता है। इस खेल में 6.59 मीटर की छलांग लगाकर उन्होंने रजत पदक जीता है। वहीं 18 साल की माजा असकाग ने 6.60 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता है। शैली सिर्फ एक सेंटीमीटर से पदक से चूक गईं।

मां ने खराब आर्थिक स्थिति में पाला

शैली सिंह उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की रहने वाली हैं। उनके घर में उनकी मां और तीन बहनें हैं। शैली की मां सिलाई का काम करती हैं और उनके घर में आर्थिक तंगी की स्थिति है। इस स्थिति में वह स्पाइक्स के जूटे भी नहीं खरीद पाईं थीं।

शैली का लखनऊ के स्पोर्ट्स हॉस्टल में सलेक्शन हुआ, इसके बाद कोच अंजू बॉबी जॉर्ज ने उनकी काबीलियत को देखा। अंजू ने ये भी कहा कि शैली में ओलंपिक में मैडल जीतने की क्षमता है। 2003 की वर्ल्ड चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अंजू का यह भी मानना है कि शैली उनके नेशनल रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती हैं।

द सूत्र The Sootr silver medal Jhansi झांसी under-20-world-athletics-championship shaili singh अंडर-20 विश्वस्तरीय टूर्नामेट सिल्वर मैडल