स्पोर्ट्स डेस्क. विमेंस प्रीमियर लीग में शनिवार (18 मार्च) को यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया है। इस तरह मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में पहली हार हुई। कप्तान हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन पर ऑलआउट हो गई, जबाव में यूपी वॉरियर्स ने 19.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि इस हार से मुंबई इंडियंस पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
इस तरह जीती यूपी वॉरियर्स
इस तरह जीती यूपी वॉरियर्स यूपी वॉरियर्स को अंतित 12 गेंद में रन बनाने थे। तब सोफी एक्लस्टोन और दीप्ति शर्मा क्रीज पर थीं। हेली मैथ्यूज ने 19वें ओवर में गेंदबाजी संभाली और आठ रन दिए। इसके बाद आखिरी ओवर में यूपी को जीत के लिए 5 रन की दरकार थी। पहली दो गेंदों पर इस्सी वोंग ने कोई रन नहीं दिया, लेकिन तीसरी गेंद पर सोफी ने एक्लस्टोन ने छक्का लगाकर यूपी कैंप में खुशी की लहर दौड़ा दी। यह छह मैचों में यूपी की तीसरी जीत है। टीम छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। यूपी अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। वहीं मुंबई 10 अंकों के साथ टॉप पर और दिल्ली कैपिटल्स आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। यूपी और मुंबई दोनों को अभी दो दो मैच और खेलने हैं। यूपी टीम 20 मार्च को गुजरात जाएंट्स और 21 मार्च को अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। वहीं, मुंबई की टीम को 20 मार्च को दिल्ली से और 21 मार्च को रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है।
ये भी पढ़ें...
हरमनप्रीत कौर का कमाल
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी तक बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रही हैं, लेकिन आज यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने फील्डिंग में एक शानदार कैच लपककर फैंस का दिल जीत लिया। हुआ यूं, मुंबई के दूसरे ओवर में देविका वैद्या के रूप में पहली सफलता मिली। हेली मैथ्यूज की गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने उनका कैच लपका। हरमन स्लिप में फील्डिंग कर रही थीं। गेंद ने बल्ले के किनारा लेकर विकेटकीपर और स्लिप के बीच में गई। हरमनप्रीत कौर ने दाहिने तरफ गिरते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया।
मुंबई की बल्लेबाजी रही फेल
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में विस्फोटक फॉर्म में हैं, लेकिन इस मुकाबले में यूपी की स्पिन गेंदबाजी के सामने वह पूरी तरह फेल रहीं। पारी की आखिरी गेंद पर मुंबई की टीम 127 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के लिए सिर्फ तीन बैटर ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाईं। हेली मैथ्यूज ने 35, वॉन्ग ने 32 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 रनों की पारी खेली। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा को भी 2-2 विकेट मिले। आखिरी ओवर में दीप्ति ने डायरेक्ट हिट मारकर दो बैटर को रन आउट किया और मुंबई को टूर्नामेंट में पहली बार ऑलआउट कर दिया।