स्पोर्ट्स डेस्क. विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के प्लेऑफ में यूपी वॉरियर्स ने एंट्री कर ली है। यूपी ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया। यूपी वॉरियर्स WPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम है। दिल्ली और मुंबई पहले की प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। RCB और गुजरात जायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गईं हैं।
It's @Sophecc19 once again with the winning runs! ????????@UPWarriorz clinch a 3️⃣-wicket win over #GG in a thriller of a chase ????????
Scorecard ▶️ https://t.co/FcApQh0hwi#TATAWPL | #GGvUPW pic.twitter.com/BpgEJDwNNU
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023
मैक्ग्रा और हैरिस के दम पर जीता मैच
गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए थे। 179 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एलिसा हेली 12 रन बनाकर आउट हुईं। किरण भी 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गईं। देविका ने 7 रन पर अपना विकेट गंवाया। तहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने 53 गेंदों में 78 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की। मैक्ग्रा ने 57 और हैरिस ने 72 रन बनाए। ग्रेस हैरिस प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
SIX & OUT ????
A fabulous knock by @189Grace comes to an end!
A tight finish coming up!
Follow the match ▶️ https://t.co/FcApQh0PlQ#TATAWPL | #GGvUPW pic.twitter.com/lwWDAIH6st
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023
Tahlia McGrath has kept the chase alive for @UPWarriorz with strokes like these ????????
Will she get her side over the finish line❓
Follow the match ▶️ https://t.co/FcApQh0PlQ#TATAWPL | #GGvUPW pic.twitter.com/yOZnYaB9my
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023
गुजरात ने बनाए थे 178 रन
ब्रोबार्न स्टेडियम में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। सोफिया डंकली और लौरा वुलफार्ट ने 41 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। इसके बाद एश्ले गार्डनर और हेमलता के बीच 61 गेंदों में 93 रनों की पार्टनरशिप हुई। गार्डनर ने 60 और हेमलता ने 57 रनों की पारी खेली।
Dayalan Hemalatha switches gears & HOW ????
1️⃣0️⃣0️⃣ up for @GujaratGiants ✅
Follow the match ▶️ https://t.co/wtqsIoSKSK#TATAWPL | #GGvUPW pic.twitter.com/JlSrTXeb99
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023