विमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंची यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
विमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंची यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क. विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के प्लेऑफ में यूपी वॉरियर्स ने एंट्री कर ली है। यूपी ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया। यूपी वॉरियर्स  WPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम है। दिल्ली और मुंबई पहले की प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। RCB और गुजरात जायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गईं हैं।




— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023



मैक्ग्रा और हैरिस के दम पर जीता मैच



गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए थे। 179 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एलिसा हेली 12 रन बनाकर आउट हुईं। किरण भी 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गईं। देविका ने 7 रन पर अपना विकेट गंवाया। तहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने 53 गेंदों में 78 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की। मैक्ग्रा ने 57 और हैरिस ने 72 रन बनाए। ग्रेस हैरिस प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।




— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023




— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023



गुजरात ने बनाए थे 178 रन



ब्रोबार्न स्टेडियम में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। सोफिया डंकली और लौरा वुलफार्ट ने 41 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। इसके बाद एश्ले गार्डनर और हेमलता के बीच 61 गेंदों में 93 रनों की पार्टनरशिप हुई। गार्डनर ने 60 और हेमलता ने 57 रनों की पारी खेली।




— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023


विमेंस प्रीमियर लीग यूपी वॉरियर्स की जीत यूपी ने गुजरात को हराया प्लेऑफ में यूपी वॉरियर्स Womens Premier League wpl UP Warriors win UP beat Gujarat UP Warriors in Playoffs
Advertisment