वायकॉम-18 कंपनी करेगी महिला आईपीएल का प्रसारण, 951 करोड़ में खरीदे मीडिया राइट्स; एक मैच के लिए BCCI को मिलेंगे 7 करोड़ 9 लाख रुपए

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
वायकॉम-18 कंपनी करेगी महिला आईपीएल का प्रसारण, 951 करोड़ में खरीदे मीडिया राइट्स; एक मैच के लिए BCCI को मिलेंगे 7 करोड़ 9 लाख रुपए

स्पोर्ट्स डेस्क. महिला आईपीएल का प्रसारण वायकॉम-18 ब्रॉडकास्ट कंपनी करेगी। रिलायंस से जुड़ी वायकॉम-18 ने महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स 5 साल के लिए खरीद लिए हैं। वायकॉम-18 कंपनी राइट्स के लिए बीसीसीआई को 951 करोड़ रुपए चुकाएगी। वायकॉम-18 ने टीवी और डिजिटल दोनों राइट्स खरीदे हैं। महिला आईपीएल के एक मैच के राइट्स की कीमत 7 करोड़ 9 लाख रुपए होगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके वायकॉम-18 को बधाई दी है।




— Jay Shah (@JayShah) January 16, 2023



8 में से 2 कंपनियों ने लगाई बोली



महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स के लिए 8 कंपनियों ने टेंडर डॉक्यूमेंट्स खरीदे थे लेकिन सिर्फ 2 कंपनियों ने ही बोली लगाई। राइट्स की नीलामी क्लोज बिड के जरिए की गई। वायकॉम-18 के अलावा डिज्नी स्टार भी बोली में शामिल थी। बाकी कंपनियों को एक-दूसरे के प्राइस और बिडिंग अमाउंट के बारे में मालूम नहीं था। वायकॉम-18 ने सबसे बड़ी बोली लगाई।



महिला आईपीएल में शामिल होंगी 5 टीमें



महिला आईपीएल में 5 टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों के नाम और शहर का खुलासा 25 जनवरी को किया जाएगा। महिला आईपीएल के लिए फरवरी में नीलामी होगी।



मार्च में होगा महिला आईपीएल



महिला आईपीएल का पहला सीजन मार्च में आयोजित किया जाएगा। लीग मैच भारत में 2 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे। बीसीसीआई अब तक महिला आईपीएल की जगह महिला टी-20 चैलेंज आयोजित करता था। टी-20 चैलेंज के मैच पुरुषों के आईपीएल के बीच में ही खेले जाते थे।



टीमों को पहले 5 साल में कमर्शियल रेवेन्यू का 80 फीसदी मिलेगा



महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स से लीग में खेलने वाली 5 टीमों का 80 फीसदी रेवेन्यू मिलेगा। BCCI का कहना है कि टीमों को पहले 5 साल में कमर्शियल रेवेन्यू का 80 फीसदी मिलेगा। 5 साल 60 प्रतिशत और उसके बाद 50 प्रतिशत रेवेन्यू टीमों को दिया जाएगा।



ये खबर भी पढ़िए..



घुटने की सर्जरी के बाद ऋषभ पंत की पहली पोस्ट, रिकवरी चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार हूं



48 हजार 390 करोड़ में बिके थे पुरुष आईपीएल के मीडिया राइट्स



बीसीसीआई ने पुरुष आईपीएल के 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स 48 हजार 390 करोड़ रुपए में बेचे थे। डिज्नी स्टार ने पुरुष आईपीएल के टीवी राइट्स 23 हजार 575 करोड़ में खरीदे थे। वायकॉम-18 ने 20 हजार 500 करोड़ में डिजिटल राइट्स खरीदे थे। चुनिंदा 98 मैचों के नॉन एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स को 3 हजार 258 करोड़ में खरीदे थे। पुरुष आईपीएल के एक मैच की कीमत 118 करोड़ रुपए होती है।


BCCI womens ipl Viacom-18 womens ipl broadcast rights Viacom-18 buys broadcast rights womens ipl broadcast rights in 951 crores महिला आईपीएल वायकॉम-18 महिला आईपीएल प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे प्रसारण अधिकार 951 करोड़ में महिला आईपीएल प्रसारण अधिकार