NEW DELHI. भारतीय चेज की दुनिया में पिछले कुछ समय से कई ऐसे ग्रैंडमास्टर आए हैं जिन्होंने दुनिया के नंबर एक और मौजूदा विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को मात दी है। इस सूची में अब एक और भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती का नाम भी जुड़ गया है। इस तरह वह कार्लसन पर जीत दर्ज करने वाले वह चौथे भारतीय भी बन गए। विदित ने दुनिया के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को प्रो चेस लीग के मैच में हराकर मौजूदा विश्व चैंपियन कार्लसन के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की है। विदित 'इंडियन योगीज' की तरफ से खेल रहे थे, जबकि कार्लसन 'कनाडा चेसब्राह्ज' का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। विदित काले मोहरों के साथ खेल रहे थे।
Just defeated the GOAT, World champion, Magnus Carlsen!! :) https://t.co/Ym2w6svF6K
— Vidit Gujrathi (@viditchess) February 21, 2023
कार्लसन द्वारा की गई गलतियों का पूरा फायदा उठाया
इस मुकाबले में ‘इंडियन योगीज’ के लिए खेलते हुए गुजराती ने दुनिया के नंबर एक कार्लसन द्वारा की गई गलतियों का पूरा फायदा उठाया। आपको बता दें कि कार्लसन ‘कनाडा चेसब्रास’ की ओर से ‘प्रो शतरंज लीग’ में खेल रहे हैं। दुनियाभर की टीमों ने इस ऑनलाइन टूर्नामेंट में शिरकत की है। 16 टीमें रैपिड गेम खेल रही हैं। 28 वर्षीय विदित गुजराती ने काले मोहरों से खेलते हुए शानदार जीत हासिल की और अपने प्रतिद्वंद्वी पर तकनीकी रणनीति से विजय प्राप्त की।
ये भी पढ़ें...
दुनिया के नंबर 19 रैंक के खिलाड़ी हैं विदित
गुजराती ने पांच बार के मौजूदा विश्व चैम्पियन कार्लसन पर जीत के बाद कहा कि, शतरंज के ‘गोट’ (ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम-GOAT, सर्वकालिक महान खिलाड़ी) को हराना शानदार अहसास है और मैं इससे बेहतर पल की उम्मीद नहीं कर सकता था। पहले भी कई मौकों पर मैं उन्हें हराने के करीब पहुंचा था, लेकिन कभी ऐसा कर नहीं पाया था। अब खुशी हो रही है कि फाइनली मैंने यह कर दिया। सभी साथी खिलाड़ियों व टीम के साथ-साथ समर्थकों का भी शुक्रिया। विदित मौजूदा समय में भारत के नंबर 2 रैंक और दुनिया के नंबर 19 रैंक के खिलाड़ी हैं।
अब तक इनसे मिली है कार्लसन को मात
इस तरह कार्लसन को हराने के बाद विदित अपने साथी भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रागनानंदा, डी गुकेश और अर्जुन एरिगेसी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले इन तीनों भारतीयों ने 2022 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में नार्वे के सुपरस्टार पर जीत हासिल की थी। प्रो शतरंज लीग के मैच में गुजराती की अगुआई वाली भारतीय टीम में वैशाली, रौनक और अरोनयाक शामिल हैं, जिन्होंने फाइनल दौर से पहले कार्लसन, आर्यन तारी, रजवान प्रेयोटू और जेनिफिर यू पर जीत दर्ज की। प्रारूप के अनुसार जो टीम सबसे पहले 8.5 अंक हासिल करती है, वो मैच जीत जाती है। इंडियन योगीज ने चारों बोर्ड में जीत हासिल की।