विराट की सेना पहुंची प्लेऑफ में: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया

author-image
एडिट
New Update
विराट की सेना पहुंची प्लेऑफ में: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को IPL के मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बैंगलोर ने प्लेऑफ में भी जगह पक्की कर ली। शारजाह में बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसके बाद पंजाब टीम 6 विकेट खोकर 158 रन ही बना पाई।

पंजाब की पारी

165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को कप्तान केएल राहुल (K L Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने  दमदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। इस साझेदारी को शाहबाज अहमद ने तोड़ा, जब राहुल को हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया। राहुल ने 35 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। फिर युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन (3) को देवदत्त के हाथों कैच कराया। पंजाब का तीसरा विकेट 114 के टीम स्कोर पर गिरा जब चहल की गेंद पर मयंक (57) को सिराज ने लपका। मयंक ने 42 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इससे पहले मैक्सवेल ने 33 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े। उनके अलावा युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने 40 रन का योगदान दिया। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में 3 विकेट लिए जबकि हेनरिक्स को भी 3 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल ने इस दौरान स्पिनर रवि बिश्नोई पर 97 मीटर का लंबा छक्का जड़ा। पारी के 15वें ओवर में मैक्सवेल ने लगातार 2 छक्के लगाए। बिश्नोई के इस ओवर की दूसरी गेंद को मैक्सवेल ने डीप मिड-विकेट के ऊपर से खेला और सीधा स्टेडियम के बाहर सड़क पर पहुंचा दिया। अगली गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन में छक्का जड़ दिया।

आरसीबी (RCB) की पारी

मुकाबले में आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। विराट और देवदत्त पडिक्कल ने टीम को तेज शुरुआत दी और 9.3 ओवर में ही 68 रन जोड़ दिए। हेनरिक्स ने पारी के 10वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने विराट कोहली (25) को चौथी गेंद पर बोल्ड किया और फिर अगली ही गेंद पर डैनियल क्रिस्टियन (0) को सरफराज खान के हाथों कैच करा दिया। मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने फिर चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। एबी (23) को सरफराज खान ने रन आउट कर दिया। उन्होंने 18 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के लगाए। पारी के अंतिम ओवर में फिर शमी ने कमाल दिखाया और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मैक्सवेल को दूसरी गेंद पर सरफराज खान के हाथों कैच कराया। चौथी गेंद पर शाहबाज अहमद (8) को बोल्ड किया और फिर अगली ही गेंद पर जॉर्ज गार्टन (0) को भी बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

6 runs Royal challengers bengluru IPL Defeat Punjab Kings The Sootr
Advertisment