कोहली का 'विराट' ऐलान: T-20 टीम की छोड़ेंगे कप्तानी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

author-image
एडिट
New Update
कोहली का 'विराट' ऐलान: T-20 टीम की छोड़ेंगे कप्तानी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

विराट कोहली ने 14 सितंबर को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। हालांकि, विराट टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे। कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर पहले से कई तरह के सवाल उठ रहे थे। गुरुवार को कोहली ने ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं महसूस कर रहा हूं कि टेस्ट और वनडे (ODI) में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने के लिए मुझे थोड़ा सा स्पेस चाहिए।

कोहली का खत

'मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने न सिर्फ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया बल्कि अपनी पूरी क्षमता से इसकी कप्तानी भी की। मैं हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने इस कप्तानी के दौर में मेरा समर्थन किया। साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमेटी, कोच और उन फैंस का जिन्होंने भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की है। 

बल्लेबाजी के तौर पर जुड़ा रहूंगा- कोहली

कोहली ने आगे लिखा कि 'पिछले 8-9 साल से मैं तीनों फॉर्मटों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। बीते 5-6 साल से मैं तीनों फॉर्मेट का कप्तान हूं। मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के लिए तैयार होने के लिए मुझे थोड़े स्पेस की जरूरत है। टी20 कप्तान के तौर पर मैंने अपना सब कुछ दिया और मैं टी20 टीम में बल्लेबाज के तौर पर जुड़ा रहूंगा।'

ऐसे फैसले लेने में वक्त लगता है- कोहली

'बेशक, यह फैसला लेने में बहुत समय लगा। मेरे करीबी रवि भाई और रोहित, जो नेतृत्व समूह का एक अनिवार्य हिस्सा रहे हैं। इनके साथ बहुत चिंतन और चर्चा के बाद, मैंने अक्टूबर में दुबई में इस टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) के बाद टी-20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है। मैंने चयनकर्ताओं के साथ सचिव जय शाह और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी बात की है। मैं अपनी पूरी क्षमता से भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की सेवा करना जारी रखूंगा।'

BCCI द सूत्र the sootr virat kohli announced for leaving captaincy kohli letter कोहली की चिठ्ठी विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी virat kohli indian cricket team टी-20 वर्ल्डकप Rohit Sharma captain Sports