स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 25 करोड़ हो गई है। वे इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले एशियाई बन गए हैं। एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इजराइल की एक्ट्रेस गैल गैडट हैं। उनके 10.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं तीसरे नंबर पर थाईलैंड की म्यूजिशियन लीसा हैं, उनके 9.4 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)
खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली
इंस्टाग्राम पर 25 करोड़ फॉलोअर्स वाले विराट कोहली तीसरे खिलाड़ी हैं। पहले नंबर पर पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। उनके 585 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी हैं। उनके 461 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पूरा करने वाले विराट कोहली पहले भारतीय थे।
ओवरऑल फॉलोअर्स की लिस्ट में विराट का 16वां नंबर
इंस्टाग्राम पर ओवरऑल फॉलोअर्स के मामले में विराट कोहली 16वें नंबर पर हैं। इंस्टाग्राम के ही सबसे ज्यादा 631 फॉलोअर्स हैं। इंडिया में फॉलोअर्स के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं। प्रियंका चोपड़ा दूसरे और श्रद्धा कपूर तीसरे नंबर पर हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
भारत और अफगानिस्तान वनडे सीरीज हो सकती है कैंसिल, जानें क्या है मुख्य वजह
विराट कोहली ने आईपीएल में लगाए 2 शतक
विराट कोहली आईपीएल में अच्छी फॉर्म में दिखे। उन्होंने 14 मैचों में 639 रन बनाए। इसमें 2 शतक शामिल रहे। हालांकि विराट कोहली की टीम आरसीबी प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए लंदन पहुंच गए हैं और तैयारी कर रहे हैं।