शमी के ट्रोलर्स पर भड़के कोहली: बोले- धर्म के आधार पर किसी को निशाने पर लेना गलत

author-image
एडिट
New Update
शमी के ट्रोलर्स पर भड़के कोहली: बोले- धर्म के आधार पर किसी को निशाने पर लेना गलत

टी-20 वर्ल्डकप (T20 Worldcup) में कल यानी 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंडिया (New Zealand vs India) की टीम भिड़ेंगी। इससे पहले 30 अक्टूबर को कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli on Shami) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कोहली ने शमी के ट्रोलिंग के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हमारा ध्यान बाहर के ड्रामे पर नहीं है, हम पूरी तरह से मैच पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी धर्म के आधार पर निशाने पर लेना पूरी तरह गलत है। अगर ये होता है तो सरासर गलत है। मैंने कभी ऐसा व्यवहार किसी के साथ नहीं किया, लेकिन कुछ लोगों का काम ही यही है।

ये इनका सबसे निचला स्तर: कोहली

विराट ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी पहचान छिपाकर इस तरह की हरकत करते हैं, आज के वक्त में ये रेगुलर हो गया है। ये इनकी जिंदगी का सबसे निचला स्तर है, जब वो किसी को इस तरह से परेशान करते हैं। हम अपने ड्रेसिंग रूम में माहौल को सही रखते हैं और अपने खिलाड़ियों को साथ रखते हैं।

'एक गेम से कुछ नहीं बदलता'

विराट ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी पहचान छिपाकर इस तरह की हरकत करते हैं, आज के वक्त में ये रेगुलर हो गया है। ये इनकी जिंदगी का सबसे निचला स्तर है, जब वो किसी को इस तरह से परेशान करते हैं। हम अपने ड्रेसिंग रूम में माहौल को सही रखते हैं और अपने खिलाड़ियों को साथ रखते हैं।

हार्दिक पूरी तरह फिट: कोहली

कोहली ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हार्दिक पूरी तरह फिट हैं, अगर छठे बॉलर की जरूरत पड़ती है तो वह हार्दिक हो सकते हैं या फिर मैं ही हो सकता है। वहीं, शार्दुल ठाकुर को लेकर कोहली बोले कि वह हमारे प्लान्स में जरूर हैं, लेकिन मैच की कंडीशन के हिसाब से प्लेइंग-11 का फैसला किया जाएगा।

विराट कोहली virat kohli Mohammed Shami The Sootr टी-20 वर्ल्डकप T20 Worldcup इंडिया Vs न्यूजीलैंड New Zealand vs India Virat Kohli on Shami