theSootrLogo
theSootrLogo
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट बोले विराट कोहली ने कहा- कप्तानी के दौरान मुझसे कई गलतियां हुईं, लेकिन जो भी किया अपने लिए नहीं बल्कि टीम को आगे ले जाने के लिए किया
undefined
Sootr
5/13/23, 2:26 PM (अपडेटेड 5/13/23, 9:13 PM)

स्पोर्ट्स डेक्स.  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने माना कि कप्तानी के दौरान उनसे कई गलतियां हुईं। विराट ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब मैं कप्तान था तो मैंने कई गलतियां कीं, लेकिन एक बात मैं जानता हूं कि मैंने कभी भी अपने स्वार्थ के लिए कुछ नहीं किया। मेरा टारगेट हमेशा टीम को आगे ले जाना था। 


गलतियों से सीख लेंगे तो चमकेंगे


कोहली ने हॉटस्टार के शो 'लेट देयर बी स्पोर्ट' के एक एपिसोड में आगे कहा, 'मैं कह सकता हूं जैसे आप आउट होने पर गलतियां करते हैं, यह एक विफलता है। असफलताएं थीं, लेकिन मेरा इरादा गलत नहीं था। जब तक आप सही जगह पर हैं आप गलतियां करेंगे, लेकिन जब आप उससे सीख लेंगे तो आप चमकना शुरू कर देंगे।’


ये भी पढ़ें...



 


कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन










































  टेस्ट वनडे टी-20
मैच 68 95 50
जीते 40 65 30
हारे 17 27 16
ड्रॉ 11 1 2
नो रिजल्ट 0 2 2

कोहली ने साल 2022 में छोड़ दी थी कप्तानी


कोहली ने एमएस धोनी के बाद टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी। कोहली को बतौर कप्तान काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।


विराट की कप्तानी में कंगारुओं को उनके घर में जीती थी सीरीज


हालांकि कोहली की कप्तानी में ही पहली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में उसके ही घर में मात दी थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भी कोहली ने कप्तानी की, उस दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। विराट को वनडे फॉर्मेट में कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया। उसके बाद कोहली ने साल 2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी थी।


आईपीएल में कोहली ने 11 मैचों में 420 रन बनाए


कोहली इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं। कोहली ने आईपीएल 2021 में आरसीबी के कप्तान के रूप में इस्तीफा दिया था। मौजूदा सीजन में कोहली ने 11 मैचों में 42.00 की औसत से 420 रन बनाए हैं। आईपीएल 2023 में उनका स्ट्राइक रेट 133.76 का है।


द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Virat Kohli Virat Interview Kohli accepted mistakes made during captaincy Virat said always played for the team Sports News विराट कोहली विराट इंटरव्यू कोहली ने कप्तानी के दौरान की गलतियां मानीं विराट बोले हमेशा टीम के लिए खेला स्पोर्ट्स न्यूज
ताजा खबर