कोहली का ऐलान: IPL 2021 के बाद छोड़ेंगे RCB की कप्तानी, बोले- रिफ्रेश होने के लिए स्पेस चाहिए

author-image
एडिट
New Update
कोहली का ऐलान: IPL 2021 के बाद छोड़ेंगे RCB की कप्तानी, बोले- रिफ्रेश होने के लिए स्पेस चाहिए

विराट कोहली (Viral Kohli) ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने 19 सितंबर को RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। RCB की ओर से जारी एक वीडियो में कोहली ने बताया कि IPL 2021 के बाद मैंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। हालांकि, एक खिलाड़ी के तौर पर मैं टीम से जुड़ा रहूंगा। इससे पहले उन्होंने टी20 विश्व कप के बाद भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी।

मुझे रिफ्रेश होने की जरुरत- कोहली

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 19, 2021

कोहली ने कहा कि आज शाम मैंने यह बताने के लिए स्क्वॉड से बात की थी कि यह बतौर कप्तान मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मैंने टीम मैनेजमेंट को भी इसकी जानकारी दे दी है। यह बात मेरे दिमाग में काफी समय से चल रही थी। मैंने अपना वर्कलोड, जो बीते काफी साल से बहुत ज्यादा था, को मैनेज करने के लिए हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ने का फैसला किया था। कोहली ने आगे कहा, 'मैं जो जिम्मेदारियां मुझे मिली थीं उन्हें निभाने के लिए तत्पर रहना चाहता था। और मुझे लगा मैं इन जिम्मेदारियों को निभाने के लिए रिफ्रेश, रीग्रुप और अपने विचारों में स्पष्ट रहना चाहता था कि मैं आगे किस तरह बढ़ना चाहता हूं।'  

आखरी मैच तक RCB के लिए खेलूंगा- कोहली

उन्होंने कहा कि 'मैने मैनेजमेंट को साफ कर दिया है कि मैं आरसीबी के अलावा किसी अन्य टीम के लिए खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकता। मैं आईपीएल में अपने आखिरी मैच तक आरसीबी के लिए ही खेलता रहूंगा। बतौर कप्तान नौ साल का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इसमें खुशी, गम, उत्साह के लम्हे रहे। मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों को मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।'

8 साल में टीम को नहीं दिला पाए ट्रॉफी

कोहली की कप्तानी में RCB की टीम पिछले 8 साल में एक बार भी IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। 2016 में टीम ने अच्छा खेल दिखाकर फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन फाइनल में टीम को हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। इस समय यूएई (UAE) में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और वह चाहेंगे कि अपनी टीम को चैंपियन बनाकर कप्तानी को अलविदा कहें।

विराट फैसला: कोहली को क्यों छोड़नी पड़ी टी-20 की कप्तानी, जानें क्या थीं 5 वजहें

कोहली का 'विराट' ऐलान: T-20 टीम की छोड़ेंगे कप्तानी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

virat kohli The Sootr rcb रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2021 आईपीएल 2021 rcb captain viral kohli video विरोट कोहली कोहली का ऐलान छोड़ेंगे RCB की कप्तानी captain kohli