विराट कोहली 34 साल के हुए, 71 सेंचुरी के मालिक हैं; बुरे फॉर्म के लंबे दौर से उबरकर टी-20 वर्ल्ड कप में जमकर बोल रहा बल्ला

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
विराट कोहली 34 साल के हुए, 71 सेंचुरी के मालिक हैं; बुरे फॉर्म के लंबे दौर से उबरकर टी-20 वर्ल्ड कप में जमकर बोल रहा बल्ला

स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट की दुनिया के 'किंग' विराट कोहली का 5 नवंबर को 34 साल के हो गए। कोहली के करोड़ों फैंस उनके इस स्पेशल दिन का इंतजार कर रहे थे, जो आ गया है। उनका बर्थडे सेलिब्रेशन एक दिन पहले ही शुरू हो गया था। दुनियाभर में उनके फैंस उन्हें शानदार तोहफा देने की योजना बना रहे थे। इसलिए ट्विटर पर विराट कोहली को लेकर एक अलग हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। चाहे खेल जगत हो या फिर फिल्मी सितारों की दुनिया सब हैप्पी बर्थडे विराट कह रहे हैं। 



विराट कोहली का है टी20 वर्ल्ड कप में जलवा



विराट कोहली का ड्रीम फॉर्म फिर से लौट आया है और टीम इंडिया के लिए इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं है। कोहली बड़े खिलाड़ी हैं और बड़े मौके पर वो फॉर्म में लौटे हैं। कोहली अभी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 4 मैचों में 220 रन बनाए हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ अभी उनकी एक और फिफ्टी का इंतजार है। कोहली की दम पर ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था।



कप्तानी गई, बैटिंग में ध्यान लगाया



पिछले साल इंग्लैंड में अधूरी टेस्ट सीरीज से लौटने के बाद– संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले- उन्होंने टी20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने की घोषणा की और कहा कि वे टेस्ट और वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे। लेकिन इसके कुछ ही महीने बाद सभी फॉर्मेट में कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में चली गई। कप्तानी जाने की उन्होंने चिंता नहीं की (हालांकि कुछ घटनाओं से भले ही उन्हें चोट पहुंची हो) ना ही अफसोस किया और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर उसे और बेहतर बनाने में जुट गए। उन्होंने कहा कि वह दो आईसीसी ट्रॉफियां – ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप और अगले साल भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने में भारतीय टीम को सक्षम बनाने के लिए अपना पूरा दम-खम लगा देंगे।



टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला



सभी फॉर्मेट में आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत को जीत दिलाने में उनकी असमर्थता को लेकर बहुत सारी बातें हुई हैं। उनका सबसे अच्छा मौका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रहा, जिसे न्यूजीलैंड ने पिछले साल साउथैम्प्टन में जीता। कोहली ने 2011 आईसीसी विश्व कप में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी; श्रीलंका ने फाइनल में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को सस्ते में आउट कर दिया था। उसके जाने के बाद उन्होंने और गौतम गंभीर ने 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी को पटरी पर ला दिया। यह कोहली की बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है।



183 रन की पारी पाकिस्तान कभी नहीं भूल सकता



2012 का एशिया कप बांग्लादेश में खेला गया था। 18 मार्च 2012 को शेर-ए-बांग्ला (मीरपुर) स्टेडियम में भारत का मैच पाकिस्तान से था। पाकिस्तान ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी। भारत के सामने पाकिस्तान ने 330 रन का टारगेट रख दिया। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आउट हो गए। इसके बाद विराट और सचिन तेंदुलकर ने मिलकर पारी को संभाला। कोहली ने मैच में 148 गेंदों में 183 रन बनाकर इंडियन टीम के लिए टारगेट को चेज करने की राह आसान कर दी। विराट ने 22 चौके और 1 छक्का जड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया ने 48 ओवर में ही टारगेट पूरा कर पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। वनडे में 183 रन कोहली के करियर का बेस्ट स्कोर भी है।



विराट के पास अकूत संपत्ति  



विराट कोहली का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है। mpl.live के मुताबिक, कोहली की कुल नेटवर्थ लगभग 127 मिलियन डॉलर यानी करीब 1046 करोड़ रुपए है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपए है। महीने की अनुमानित कमाई देखें तो यह करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपए, हफ्तेभर में 28 लाख 84 हजार 615 रुपए और एक दिन में करीब 5 लाख 76 हजार 923 रुपए होती है। इस समय वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई में रहते हैं। उनकी एक बेटी है। 



विराट रिकॉर्ड्स के मालिक हैं कोहली



विराट कोहली ने टेस्ट में 102 मैच खेले, 28 फिफ्टी और 27 सेंचुरी जड़ीं और 49.53 के औसत से 8074 रन बनाए। वहीं, वनडे में विराट ने 262 मैचों में 64 हाफ सेंचुरी और 43 सेंचुरी लगाई। 57.68 की औसत से 12, 344 रन बनाए। T-20 इंटरनेशनल में विराट 113 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 36 हाफ सेंचुरी और एक सैकड़ा लगाया। इसमें वे 138.45 के औसत से 3932 रन बना चुके हैं।


Virat Kohli Birthday Happy Birthday Virat Virat Best Innings Virat Networth Virat Kohli News विराट कोहली बर्थडे हैप्पी बर्थडे विराट विराट कोहली बेस्ट इनिंग्स विराट नेटवर्थ विराट कोहली न्यूज