इंदौर टेस्ट में ओपनर राहुल बाहर हुए तो किसे खिलाएंगे कप्तान रोहित ? आइए जानें किस खिलाड़ी की मजबूत दावेदारी 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर टेस्ट में ओपनर राहुल बाहर हुए तो किसे खिलाएंगे कप्तान रोहित ? आइए जानें किस खिलाड़ी की मजबूत दावेदारी 

स्पोर्ट्स डेस्क. बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में ओपनर केएल राहुल को यदि प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह किसे शामिल किया जाएगा ? यह सवाल आम क्रिकेट प्रेमी के दिमाग में चल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज को तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में है। सीरीज में रोहित शर्मा की टीम शानदार जीत दर्ज कर 2-0 से आगे है। भारतीय टीम के लिए केएल राहुल का खराब फॉर्म चिंता की वजह बनी हुई है।



राहुल ने तीन पारियों में बनाए मात्र 35 रन



केएल राहुल ने सीरीज के दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में सिर्फ 35 रन बनाए हैं। सीरीज के पहले टेस्ट यानी नागपुर टेस्ट में भारत को दूसरी पारी खेलने की जरुरत ही नहीं पड़ी। वहां भारत ने एक ही पारी खेली और मुकाबला जीत लिया। राहुल के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी उपकप्तानी भी छिन गई है। अब राहुल पर प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। उनके विकल्पों पर भी मंथन चलने लगा है।



राहुल की जगह कौन खिलाड़ी लेगा



राहुल का दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने काफी सपोर्ट किया है और संभावना है दोनों की चली तो राहुल को तीसरे टेस्ट में खिलाया जा सकता है। यदि टीम मैनेजमेंट ने विरोध किया तो राहुल प्लेइंग इलेवन से बाहर हो जाएंगे। ऐसे हालात में किसे जगह मिलेगी यह बड़ा सवाल है।



ये भी पढ़े...






गिल और सूर्या में से कौन ?



यदि राहुल बाहर किए जाते हैं तो उनकी जगह के लिए शुभमन गिल की दावेदारी सबसे मजबूत है। हालांकि इस दौड़ से सूर्यकुमार यादव को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। सूर्या भी राहुल की जगह के सशक्त दावेदार माने जा रहे हैं। सूर्या को जगह उसी सूरत में मिलेगी, जब चेतश्वर पुजारा या विराट कोहली से ओपनिंग कराई जाए।



गिल ने जमाया है दोहरा शतक



शुभमन गिल ने अपने पिछले पांच इंटरनेशनल मुकाबलों में दो शतक लगाए हैं। गिल ने यह शतक वनडे और टी-20 में एक-एक जमाया है। गिल ने इसी साल वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की दोहरी शतकीय पारी भी खेली थी। ऐसे में गिल का प्लेइंग इलेवन के लिए दावा काफी मजबूत है। 



इंदौर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन



रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।



अंतिम दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया



रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।


KL Rahul केएल राहुल Suryakumar Yadav सूर्यकुमार यादव Shubman Gill शुभमन गिल Indore Test इंदौर टेस्ट India-Australia भारत ऑस्ट्रेलिया