क्रिकेटर रवि विश्नोई ने क्यों छोड़ा राजस्थान, रणजी के 7 मैचों में से सिर्फ एक में खिलाया, मैजेस लिखा- नई शुरुआत, जानें किससे जुड़े

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
क्रिकेटर रवि विश्नोई ने क्यों छोड़ा राजस्थान, रणजी के 7 मैचों में से सिर्फ एक में खिलाया, मैजेस लिखा- नई शुरुआत, जानें किससे जुड़े

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आगामी घरेलू सत्र में राजस्थान की बजाय गुजरात के लिए खेलेंगे। बिश्नोई ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की, उन्होंने गुजरात क्रिकेट संघ की जर्सी पहने खुद की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है और लिखा है, ‘नई शुरूआत।’ बिश्नोई ने पिछले साल टी-20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेला था। वह 2022 एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन टी-20 विश्व कप के लिए नहीं चुने गए। जोधपुर में जन्में 22 वर्ष के बिश्नोई ने 10 टी-20 और एक वनडे खेला है, इसके अलावा आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए 16 विकेट ले चुके हैं, उन्होंने पिछले सत्र में राजस्थान के लिए एक प्रथम श्रेणी मैच खेला था। राजस्थान छोड़ने की वजह पांच महीने पहले हुए रणजी टूर्नामेंट को माना जा रहा है। जिसमें 7 मैचों में से सिर्फ एक मैच में रवि बिशनोई को राजस्थान की टीम से खिलाया गया। 



राजनीति की वजह से राजस्थान छोड़ा



रवि के इस फैसले के बाद एक बार फिर से नया विवाद शुरू हो गया है। सूत्रों की माने तो राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का सौतेला व्यवहार के कारण रवि ने राजस्थान का घरेलू क्रिकेट छोड़ दिया। दरअसल, राजस्थान में हुए रणजी मैच में 7 मैच में से रवि को सिर्फ एक मैच में मौका दिया। उसमें भी कुछ ही ओवर दिए गए। लास्ट मैच में रवि जैसे स्पिनर होने के बावजूद टीम के बाहर से स्पिनर को बुलवा कर मैदान में उतारा गया। सूत्रों के अनुसार यह भी सामने आया है कि मैनेजर पर रवि को पहले ही बाहर कर बाद में टीम बनाने का दबाव भी बनाया जाता था। इन सब से आहत होकर रवि ने स्टेट ही बदल दिया।



रणजी में मौका नहीं मिलने से गुजरात गए



आरसीए के जॉइंट सेक्रेटरी राजेश बधाना का कहना है कि मेरी रवि से बात हुई थी। तब उसने यह बोला कि वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन जॉइन करने का पहले से ही मन बना चुका था। उन्होंने कहा कि रणजी में खेलने का मौका नहीं मिलने की वजह से उसने यह निर्णय लिया। बधाना ने बताया कि रवि ने टी 20 व वन डे राजस्थान से खेला है। लेकिन, रणजी में उसे मौका नहीं मिल पाया क्योंकि हमारे पास दो लेग स्पिनर थे। इसमें मानव सुथार अच्छा खेल रहा था और राहुल चाहर भी अच्छा स्पिनर है। तीन स्पिनर में एक को सफर करना ही पड़ता है और खिलाड़ी को खेलने देने का फैसला कोच व कप्तान पर होता है। इसमें एसोसिएशन का कोई रोल नहीं होता। रवि ने यह भी बोला है कि वह आरपीएल खेलेगा, अगर उसे अलाउ किया तो। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि रवि नाराज होकर गया हो।



जहां तक गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन जॉइन करने की बात है तो वह हार्दिक पांड्या के साथ खेल चुका हैं। ऐसे में खिलाड़ियों में आपस में बात हुई होगी और उसे लगा होगा कि वहां उसे खेलने का मौका मिल सकता है।



अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट से आए चर्चा में



अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सबसे अधिक विकेट लेकर रवि ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। उसके बाद से रवि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दो साल से आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलने वाले रवि को हाल ही आईपीएल 2022 में एंट्री कर रही लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने रवि के लिए 4 करोड़ की बोली लगाई थी।



रवि का जर्सी नंबर 56 का मतलब



रवि का जर्सी नंबर 56 है। इसके पीछे उनका इमोशनल कनेक्शन है। रवि का जन्मदिन 5 दिसम्बर और उसके पिता का 6 जून का आता है। रवि ने ये दोनों नंबर मिलाकर 56 नम्बर अपनी जर्सी के लिए चुना। जर्सी पर उनका नाम RM BISHNOI लिखा हुआ है। R का मतलब रवि और M का मतलब मांगीलाल है, जो उनके पिता का नाम है।



17 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब मिला



publive-image



बिश्नोई 2020 से 2021 तक आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे। जबकि 2022 के आईपीएल से पहले उन्हें रिलीज किया गया। इस सीजन आईपीएल में उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए 16 विकेट लिए थे। अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 में रवि बिश्नोई भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे। अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 में 17 विकेट लेकर रवि बिश्नोई को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब मिला था। इस प्रदर्शन से रवि का सितारा बुलंद हुआ और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) किंग्स इलेवन पंजाब ने रवि बिश्नोई को अपनी टीम का हिस्सा बनाया।



जब वर्ष 2019 में राजस्थान की U-19 क्रिकेट टीम में चयन के लिए ट्रायल्स चल रहे थे तो रवि भी U-19 क्रिकेट टीम राजस्थान में चयन के सपने के साथ जयपुर आए लेकिन बदकिस्मती से उनका चयन नहीं हुआ।



जोधपुर में 2016 में घर 'मन्नत' बनाया, 2017 में अंडर-14 में सिलेक्शन



जोधपुर में उनका मकान आरटीओ कॉलोनी में है। रवि की बहन अनीता ने बताया कि 2016 में पुराना मकान बेच इसे बनाया था। तभी से रवि आगे बढ़ता जा रहा है। इस घर में शिफ्ट होने के बाद 2017 में अंडर-14 में सिलेक्शन हुआ। इसके बाद 2020 से 2021 तक आईपीएल में पंजाब किंग्स से खेले थे। 2022 में आईपीएल से पहले उन्हें रिलीज किया गया और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 करोड़ में ड्राफ्ट किया। 16 फरवरी 2022 को टी-20 सीरीज के पहले मैच में डेब्यू किया और 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Cricket News क्रिकेट समाचार Ravi Bishnoi Indian Cricketer Ravi Bishnoi Rajasthan Cricketer Ravi Bishnoi रवि बिश्नोई इंडियन क्रिकेटर रवि बिश्नोई राजस्थान क्रिकेटर रवि बिश्नोई